इंटरनेट पर डब्बू अंकल के बाद अब आया डांसिंग डॉक्टर का वीडियो
कई लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस हुए हैं। इन्हीं में से एक डांसिंग अंकल थे जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और वह देखते ही देखते स्टार बन गए।
11:53 AM Aug 20, 2019 IST | Desk Team
कई लोग सोशल मीडिया के जरिए फेमस हुए हैं। इन्हीं में से एक डांसिंग अंकल थे जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और वह देखते ही देखते स्टार बन गए। इसी बीच इन दिनों एक डॉक्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Advertisement
ये डांसिंग डॉक्टर इन दिनों इंटरनेट पर छाए हुए हैं। बता दें कि यह डॉक्टर आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम के रहने वाले हैं और डॉक्टर सूर्यनारायण जॉर्ज हॉस्पिटल के डर्मेटॉलजी डिपार्टमेंट में डॉक्टर के तौर पर काम करते हैं। डॉक्टर सूर्यनारायण का वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
डॉक्टर इस वीडियो में तेलुगू इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता ए नागेश्वर राव की तरह डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्वतंत्रत दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल में एक कार्यक्रम आयोजित किया था और इस कार्यक्रम में डॉक्टर साहब ने शानदार डांस करके सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर डॉक्टर साहब का यह वीडियो छाया हुआ है।
वायरल वीडियो देखिए डांसिंग डॉक्टर का
डॉक्टर सूर्यनारायण ने सहयोगी अखबार को इंटरव्यू में कहा है कि, कई सालों से मैं डांस कर रहा हूं। पिछले साल आंध्र मेडिकल कॉलेज विशाखापट्टनम में साथ पढ़ चुके साथियों जो कि अब अमेरिका में रह रहे हैं। उनसे मुलाकात हुई ताे उन्होंने मुझसे डांस करने की गुजारिश की। लास वेगास में किए इस डांस ने हमें कॉलेज के दिनों की याद दिला दी।
मेडिकल कॉलेज में पहली बार 1981 में किया था डांस
डॉक्टर ने आगे बात करते हुए बताया, मुझे वो दिन याद है, जब मैंने पहली बार 1981 में मेडिकल कॉलेज में डांस किया था। मैं 200 से ज्यादा कार्यक्रमों में डांस परफॉर्मेंस दे चुका हूं। 1996 में चेन्नई में डांस परफॉर्मेंस के लिए मुझे सिलेक्ट किया गया था लेकिन एएनआर इसे नहीं देख सके क्योंकि उन्हें फ्लाइट पकड़ने के लिए जल्दी निकलना था।
लेकिन मैं कई बार ए नागेश्वर राव से मिला और वह मेरे डांस से खुश थे। एएनआर की प्रेमनगर और प्रेमाभिषेकम मेरी पसंदीदा फिल्में हैं। मैं शुरुआती दिनों से ही उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं।
Advertisement