W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hyderabad: 400 एकड़ जमीन की नीलामी पर विवाद, Telangana सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

BRS और BJP ने तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना

05:52 AM Apr 03, 2025 IST | Himanshu Negi

BRS और BJP ने तेलंगाना सरकार पर साधा निशाना

Advertisement
hyderabad  400 एकड़ जमीन की नीलामी पर विवाद  telangana सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
Advertisement

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में 400 एकड़ जमीन की नीलामी पर तेलंगाना सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। छात्रों और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने पर्यावरण और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए नीलामी पर रोक लगाने की मांग की है।

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में लगभग 400 एकड़ में जंगल की कटाई को लेकर तेलंगाना सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। तेलंगाना सरकार विकास परियोजनाओं के कारण इस क्षेत्र की नीलाम करने पर जुटी है। वहीं हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने दावा करते हुए कहा कि 1975 में यूनिवर्सिटी को 2,324 एकड़ जमीन आवंटित की गई थी। इसी आवंटित जमीन में ही यह 400 एकड़ का हिस्सा आता है जहां तेलंगाना की कांग्रेस सरकार कटाई का काम कर रही है और नीलाम करने के लिए तैयार है। इस फैसले को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

नीलामी पर लगे तुरंत रोक

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने पर्यावरण संबंधी और स्थानीय वन्यजीवों की चिंताओं को लेकर हैदराबाद विश्वविद्यालय के आस-पास 400 एकड़ भूमि की नीलामी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है साथ ही उन्होंने पेड़ों की कटाई को रोकने की भी मांग की है। हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का दावा है कि 400 एकड़ की नीलामी की जा रही है वह सिर्फ जंगल नहीं है ब्लकि उस क्षेत्र में जैव विविधता भी है। 400 एकड़ जमीन की नीलामी और सफाया को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है बता दें कि इस क्षेत्र में कई वन्य जीव-जंतू का बसेरा भी है। माना जाता है कि यहां 237 पक्षियों की प्रजाती, दुलर्भ प्रजाती के  कछुए समेत कई वन्य जीव-जंतू रहते है।

BRS और BJP पार्टी ने बोला हमला

तेलंगाना सरकार के खिलाफ BRS और BJP पार्टी ने हमला बोला है। BRS के कार्यकारी अध्यक्ष और विधायक कलवकुंतला तारका रामा राव ने हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की 400 एकड़ विवादित भूमि पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि जब सरकार के पास IT पार्क और अन्य आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए फ्यूचर सिटी में 14,000 एकड़ की विशाल भूमि उपलब्ध है, तो कीमती पर्यावरण को निशाना क्यों बनाया जाए और भविष्य की पीढ़ियों के लिए वर्तमान शहर को नष्ट क्यों किया जाए?

विरोध प्रदर्शन का समर्थन

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता एनवी सुभाष ने विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया और पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की कड़ी नींदा भी की है। एनवी सुभाष ने सवाल उठाते हुए कहा कि तेलंगाना सरकार रियल एस्टेट की डीलर कब से बन गई?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×