Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hyderabad: पैसों के विवाद लिए आपसी झड़प, व्यक्ति ने बुजुर्ग महिला की काटी उंगली

पैसों के विवाद में महिला की उंगली काटी, आरोपी गिरफ्तार

11:21 AM May 20, 2025 IST | Shivangi Shandilya

पैसों के विवाद में महिला की उंगली काटी, आरोपी गिरफ्तार

हैदराबाद के मधुरानगर में पैसों के विवाद के चलते 50 वर्षीय लता की उंगली काट दी गई। आरोपी हेमंत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हेमंत और उसकी पत्नी ममता तीन साल से जुबली हिल्स में किराए पर रह रहे थे। घटना के बाद सुजीता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

Hyderabad News: हैदराबाद के मधुरानगर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां पैसों के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में एक महिला की तर्जनी उंगली काट दी गई. यह घटना रविवार, 19 मई को हुई. घायल महिला की पहचान 50 वर्षीय लता के रूप में हुई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस के मुताबिक, महिला की अंगुली काटने वाला व्यक्ति 26 वर्षीय हेमंत है, जो इस घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़िता की बेटी सुजीता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हेमंत और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

तीन साल से किराए पर रह रहा था आरोपी

जानकारी के अनुसार, हेमंत और उसकी पत्नी ममता पिछले तीन वर्षों से जुबली हिल्स स्थित एक पेंटहाउस में सुजीता से किराए पर रह रहे थे. लेकिन अप्रैल में उन्होंने घर खाली कर दिया था. ममता एक चिट फंड व्यवसाय चलाती हैं और उन्होंने मकान मालकिन सुजीता को 30,000 रुपए किराए के रूप में देने थे.

दोनों दंपत्ती रविवार को अचानक वापस लौट आए और तत्काल पैसों की मांग करने लगे. उन्होंने दंपति से कहा कि वे 5,000 रुपये काटकर बाकी राशि उन्हें दे देंगे. इस दौरान ममता और सुजीता के बीच कहासुनी हो गई.

PM मोदी 31 मई को भोपाल में महिला सम्मेलन में होंगे शामिल, तैयारी में जुटी सरकार

बुजुर्ग महिला की उंगली काटी

बहस के दौरान जब माहौल बिगड़ने लगा तो सुजीता की मां लता ने हस्तक्षेप कर मामला शांत कराने की कोशिश की. तभी अचानक हेमंत ने लता की दाहिनी तर्जनी अंगुली काट दी, जो पूरी तरह से अलग हो गई.

लता को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उंगली को फिर से जोड़ा नहीं जा सकता. घटना के बाद सुजीता ने मधुरा नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आगे की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement
Next Article