हैदराबाद में यह पान वाला बेचता था गांजे की टॉफियां बनाकर, पुलिस ने धर दबोचा
हैदराबाद में एक पान वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह मामला बीते शनिवार का बताया जा रहा है। पुलिस ने हैदराबाद के फतेह नगर में पान वाले की दुकान पर छापा मारा।
09:06 AM Mar 03, 2020 IST | Desk Team
हैदराबाद में एक पान वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह मामला बीते शनिवार का बताया जा रहा है। पुलिस ने हैदराबाद के फतेह नगर में पान वाले की दुकान पर छापा मारा। 200 फ्लेवर्ड चॉकलेट्स पान वाले के पास से मिली। बता दें कि उन चॉकलेट्स में गांजा भरा हुआ था।
गांजा मिला पांच पैकेट्स में
खबरों के अनुसार, जयंत प्रधान इस पान वाले का नाम बताया जा रहा है। 41 साल के जयंत प्रधान की पान की दुकान में 1.2 किलो गांजा भरा हुआ चॉकलेट की टॉफी बरामद हुई है। पांच पैकेट्स मिले हैं। 40 चॉकलेट टॉफी हर पैकेट में थी।
यह चॉकलेट्स कोई दूसरा आदमी बनता है
जब पुलिस ने इस मामले में प्रधान से पूछताछ की तो उसमें पता चला कि यह टॉफी आकाश दास नाम का अन्य आदमी बनाता है। एक्साइड डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट एन एंजी रेड्डी ने कहा कि, कुछ लोग गांजे का पाउडर बनाकर उसे टॉफी में मिक्स करके बेच रहे हैं। इसमें वो चॉकलेट का पाउडर मिला देते हैं। ड्रग्स बेचने को यह नया तरीका इन दिनों मार्केट में खूब चल चुका है।
Advertisement
Advertisement