For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हैदराबादी लड़की ने बनाया Friend थीम सॉन्ग का Hindi Version

08:37 AM Dec 28, 2023 IST | Pratibha
हैदराबादी लड़की ने बनाया friend थीम सॉन्ग का hindi version

Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song: भारत में अमेरिकी सिटकॉम 'फ्रेंड्स' के बड़ी संख्या में लोग फैन हैं। फ्रेंड्स के हर कैरेक्टर को लोगों ने (Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song) भरपूर प्यार दिया। अब भारत में यह शो एक बार फिर सुर्खियों में है। हैदराबाद के एक सिंगर और राइटर ने इसके थीम सॉन्ग को हिंदी में क्रिएट कर गाया है।

Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song

अमेरिकी सिटकॉम 'FRIENDS' वीडियो वायरल

अमेरिकी सिटकॉम 'FRIENDS' की फैन फॉलोइंग दुनिया भर में फैली हुई है। इसे आजतक के सबसे बेहतरीन शोज (Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song) में एक माना जाता है। इसके हर कैरेक्टर से लेकर टाइटल ट्रैक I'll Be There For You' तक खूब पॉपुलर है।अब हैदराबाद की एक लड़की ने इसके थीम सॉन्ग (Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song) को हिंदी में गाया है और यह तेजी से वायरल हो रहा है।

Courtesy : पोस्ट को इंस्टाग्राम पर @ramyaramkumarmusic नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों को न्यू वर्जन सॉन्ग आया पसंद

लोगों को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। इंस्टाग्राम के @ramyaramkumarmusic हैंडल पर उन्होंने गाने को (Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song) शेयर किया है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 1.2 मिलियन बार देखा गया है। वहीं इसे अब तक 61 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। राम्या वीडियो के शुरुआत में कहती नजर आ रही हैं- अगर यह थीम सॉन्ग हिंदी में होता तो? आगे वो हिंदी में गाने को गाना शुरुआत करती हैं। यह वीडियो लोगों को (Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song) पसंद आ रहा है और जनता जमकर इस पर रिस्पॉन्स दे रही है। एक शख्स ने लिखा है- तुम्हारी आवाज बेहद प्यारी है। एक और यूजर ने लिखा है- हिंदी में सबकुछ कितना अच्छा लगता है। एक और यूजर ने लिखा था- किसने सोचा था कि हम Friends के गाने का उतना ही शानदार वर्जन हिंदी में भी ला पाएंगे।

Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song

1994 में हुई थी शुरुआत

बता दें कि 'फ्रेंड्स' 1994 में पहली बार ऑन एयर हुआ था। इसकी पॉपुलैरिटी इतनी (Hyderabad Girl Ramya Recreates Friends Theme Song) अधिक है कि आज तक इसे हर पीढ़ी बड़ी दिलचस्पी के साथ देखती है। यह असल में 6 दोस्तों की कहानी है जो न्यूयॉर्क में रहते हैं। सभी एक ही अपार्टमेंट में मिलते हैं और एक कॉफी हाउस से उनके बॉन्डिंग की शुरुआत होती है। इस शो के 10 सीजन आ चुके हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×