Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

स्वच्छता और जागरूकता से बच्चेदानी के कैंसर से बचाव संभव

विशप स्कॉट गल्र्स स्कूल, विश्प स्कॉट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, श्रीकृष्णा निकेतन, वाल्डविन सोफिया गल्र्स स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

08:26 PM Feb 02, 2019 IST | Desk Team

विशप स्कॉट गल्र्स स्कूल, विश्प स्कॉट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, श्रीकृष्णा निकेतन, वाल्डविन सोफिया गल्र्स स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

पटना : कॉलेज ऑफ आर्ट एंड क्राफ्ट में गुलमोहर मैत्री की ओर से आयोजित हेल्थ ड्राइव माहवारी नई कहानी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीजीपी बिहार गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि तन और मन दोनों की स्वच्छता जरुरी है। स्वच्ता और जागरुकता से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों पर भी काबू संभव है। एम्स रेडियेशन आंकोलौजी की एचओडी डा. प्रीतांजलि सिंह ने कहा कि स्वच्छता अपनाने से ही स्वस्थ रहा जा सकता है और इससे खास कर बच्चेदानी के मुंह के कैंसर से बचा जा सकता है।

सफाई रखने और जागरुकता से इस बीमारी को रोकना संभव है। शरीर के किसी हिस्से में अचानक गांठ बन जाए या किसी अंग से ब्लीडिंग होने लगे तो तुरन्त डॉम्टर से सलाह लेनी चाहिए और जांच करानी चाहिए। शरीर के किसी अंग में अचानक वृद्वि या त्वचा के रंग में बदलाव भी इसके लक्षण हो सकते हैं।

गुलमोहर मैत्री की फाउंडर मंजू सिन्हा ने बताया कि मध्यम वर्ग के महिलाओं को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए शहर की विषेषज्ञ स्त्री रोग एवं कैंसर चिकित्सा से जुड़े डाक्टरों की जानकारी से महिलाओं को जागरूक करने के लिए उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा। ब्रे

स्ट कैंसर और सर्विकल कैंसर से बचाव के लिए समय पर चिकित्सकों तक पहुंचना और इलाज कराना सबसे आवश्यक है। विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों का सहयेाग और समाज की जागरूक महिलाओं का समर्थन जरूरी है। कार्यक्रम में भजपा के प्रदेश मंत्री अमृता भूषण, डा. बिन्दा सिंह, क्राफ्ट कॉलेज के प्राचार्य डा. अजय पांडे समेत विशप स्कॉट गल्र्स स्कूल, विश्प स्कॉट सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल, श्रीकृष्णा निकेतन, वाल्डविन सोफिया गल्र्स स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article