W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हाइमन फटना कुंवारेपन का सबूत या मिथ? Intercourse से पहले जरूर जानें वरना टूट जाएगा रिश्ता

04:37 PM Aug 26, 2025 IST | Neha Singh
हाइमन फटना कुंवारेपन का सबूत या मिथ  intercourse से पहले जरूर जानें वरना टूट जाएगा रिश्ता
Hymen and Virginity Myth

Hymen and Virginity Myth: भारत में आज भी कई समुदायों में शादी की रात "सफेद चादर" पर खून की जांच की जाती है, जिसे वर्जिनिटी टेस्ट माना जाता है। इससे ये पता लगाया जाता है कि आखिर घर में आई नई नवेली दुल्हन Virgin है या नहीं, शादी से पहले लड़की का कोई शारीरिक संबंध था या नहीं। लोगों का मानना है वर्जिनिटी टेस्ट और हाइमन, जो लड़कियों के वर्जिन यानी पवित्र होने का सबूत है। शारीरिक संबंध बनाने के दौरान अगर योनी से खून आता है तो लड़की पवित्र मानी जाती है। चलिए जानते हैं कि हाइमन का लड़की सेक्सुअल लाइफ से क्या संबंध है, लेकिन सबसे पहले जानेंगे कि हाइमन आखिर है क्या।

What is Hymen: महिलाओं में हाइमन क्या होता है 

हाइमन एक पतली, लचीली झिल्ली होती है जो योनि के प्रवेश द्वार पर मौजूद रहती है। यह कोई "सील" नहीं है जो योनि को पूरी तरह बंद करती हो, जैसा कि अक्सर माना जाता है। असल में, हर महिला में हाइमन की बनावट अलग होती है—किसी में यह बहुत पतला होता है, किसी में थोड़ा मोटा, किसी में बेहद लचीला, और कुछ महिलाओं में यह जन्म से ही मौजूद नहीं होता। एक ज़रूरी बात यह भी है कि हाइमन सिर्फ सेक्स से नहीं टूटता। यह साइकिल चलाने, दौड़ने, नाचने, जिम करने, टैम्पोन इस्तेमाल करने जैसी सामान्य शारीरिक गतिविधियों से भी फट सकता है या फैल सकता है। इसलिए, सिर्फ हाइमन के टूटने को वर्जिनिटी का पैमाना मानना पूरी तरह गलत है।

Hymen and Virginity Myth 2
Hymen and Virginity Myth 2

Two-Finger test: कितने सही हैं वर्जिनिटी टेस्ट और "टू-फिंगर टेस्ट" ?

वर्जिनिटी टेस्ट, जिसे "टू-फिंगर टेस्ट" के नाम से भी जाना जाता है, आज भी कई हिस्सों में किया जाता है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे "अवैज्ञानिक" करार दिया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, हाइमन की स्थिति से यह साबित नहीं किया जा सकता कि किसी महिला ने शारीरिक संबंध बनाया है या नहीं। कुछ महिलाओं का हाइमन इतना लचीला होता है कि वह सेक्स के दौरान भी नहीं टूटता, जबकि कुछ महिलाओं में यह मौजूद ही नहीं होता। इसके बावजूद कई संस्कृतियों में इस टेस्ट को "पवित्रता" का पैमाना माना जाता है—जो कि महिलाओं के मानवाधिकारों का उल्लंघन है। यह टेस्ट न सिर्फ अपमानजनक है, बल्कि मानसिक और शारीरिक पीड़ा का कारण भी बन सकता है।

Hymen Rupture Truth: क्या पहली बार सेक्स में खून आना वर्जिनिटी का सबूत है?

यह एक बहुत आम मिथ है कि अगर पहली बार सेक्स के दौरान खून नहीं निकला, तो महिला वर्जिन नहीं थी। लेकिन यह पूरी तरह गलत धारणा है। कई महिलाओं में हाइमन इतना लचीला होता है कि वह बिना फटे ही फैल जाता है, और कुछ में यह इतना पतला होता है कि खून नहीं निकलता। कुछ मामलों में हाइमन इतना मोटा होता है कि उसे सर्जरी से हटाना पड़ता है। इसके अलावा, सेक्स के दौरान खून निकलने का कारण सिर्फ हाइमन का टूटना नहीं, बल्कि तनाव, घबराहट, या पर्याप्त लुब्रिकेशन न होना भी हो सकता है।

Hymen and Virginity Myth
Hymen and Virginity Myth

What is Virginity: वर्जिनिटी आखिर है क्या?

सच यह है कि मेडिकल साइंस में "वर्जिनिटी" जैसी कोई परिभाषा ही नहीं है। यह एक सामाजिक और सांस्कृतिक विचार है, जिसका विज्ञान से कोई लेना-देना नहीं है। हाइमन और वर्जिनिटी टेस्ट को लेकर जो मान्यताएं फैली हुई हैं, वे महिलाओं को मानसिक, सामाजिक और शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाती हैं। अब समय आ गया है कि हम इन अवैज्ञानिक मिथकों को तोड़ें और समाज में सही जानकारी फैलाएं। अपनी बॉडी को समझें, वैज्ञानिक तथ्यों को जानें और किसी भी सामाजिक दबाव में आकर खुद पर शक न करें। आपकी गरिमा और सम्मान किसी झिल्ली से नहीं, बल्कि आपके सोच, आत्मसम्मान और व्यक्तित्व से तय होते हैं। इस जानकारी को अपने दोस्तों और परिवार के साथ ज़रूर शेयर करें और एक जागरूक समाज की दिशा में कदम बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें-  7 Benefits of Eating Curd: रोजाना खाएं सिर्फ एक कटोरी दही, कोसों दूर रहेंगी बीमारियां

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×