Hyundai AURA का नया वेरिएंट लॉन्च, 8 लाख रुपये में मिलेंगे एडवांस फीचर
भारतीय ऑटो सेक्टर बाजार में Hyundai ने कई शानदार गाड़ियां पेश की है। Hyundai ने सेडान कार AURA का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। बता दें कि AURA का S AMT वेरिएंट को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट में नए फीचर को शामिल करने के साथ सुरक्षा को भी बढ़ाया गया है। आईए विस्तार से जानते है कि इस कार में क्या नए फीचर को शामिल किया गया है।
Hyundai AURA S AMT वेरिएंट के फीचर
भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Hyundai AURA ने सेडान कार में धूम मचा रखी है। अब नए वेरिएंट S AMT में ESC, HAC, DRL, टायर प्रेशर जांचने के लिए TPMS, Mirror View और सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग दिए गए है। बता दें कि इन एडवांस फीचर की मदद से कार को कंट्रोल करने, ढलान में बेहतर कंट्रोल करने में मदद मिलती है।
Hyundai AURA S AMT वेरिएंट का इंजन
Hyundai AURA S AMT वेरिएंट में डिजाइन में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। भारतीय बाजार में पहले से मौजूद Hyundai AURA का वही डिजाइन नए वेरिएंट में दिया गया है। इंजन की बात करें तो इस वेरिएंट में 1.2L का पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह दमदार इंजन हाइवे और शहर की सड़कों में चलाने में बेहतर एक्सपीरियंस देगा।
Hyundai AURA S AMT वेरिएंट की कीमत
Hyundai AURA S AMT वेरिएंट में नए एडवांस फीचर को शामिल करने के साथ ही दमदार इंजन दिया गया है। कार में फीचर की भरमार के साथ ही कीमत भी किफायती रखी गई है। बता दें कि इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8.07 लाख रुपये रखी गई है।
ALSO READ: Toyota Glanza पहले से ज्यादा हुई सुरक्षित, अब मिलेंगे कार में 6 Airbags