For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Hyundai Creta ने भारत में 12 लाख यूनिट की बिक्री के साथ 10 साल पूरे किए

02:39 PM Jul 22, 2025 IST | Neha Singh
hyundai creta ने भारत में 12 लाख यूनिट की बिक्री के साथ 10 साल पूरे किए
Hyundai Creta

Hyundai Creta: हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी लोकप्रिय मिड-साइज़ एसयूवी, क्रेटा की दसवीं वर्षगांठ मनाई है। जुलाई 2015 में लॉन्च होने के बाद से घरेलू बाजार में इसकी कुल बिक्री 12 लाख यूनिट को पार कर गई है। क्रेटा ने लॉन्च के बाद से हर कैलेंडर वर्ष में भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मिड-साइज़ एसयूवी के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखी है और वर्तमान में इस सेगमेंट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 31 प्रतिशत से अधिक है। यह जनवरी और जून 2025 के बीच भारत की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी भी थी, जिसने उन छह महीनों में से तीन महीनों में कुल वाहन बिक्री में शीर्ष स्थान हासिल किया।

Hyundai Creta
Hyundai Creta

पिछले एक दशक में इस मॉडल की बिक्री दोगुनी से भी अधिक हो गई है—2016 में 92,926 यूनिट से बढ़कर 2024 में 1,86,919 यूनिट हो गई है। सनरूफ से लैस वेरिएंट अब (Hyundai Creta) क्रेटा की कुल बिक्री का लगभग 70 प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं, जो बदलती उपभोक्ता प्राथमिकताओं को दर्शाता है। हुंडई ने पहली बार कार खरीदने वालों में क्रेटा को चुनने में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी है, और उनकी हिस्सेदारी 2020 में 12 प्रतिशत से बढ़कर 2024 में 29 प्रतिशत हो गई है।

कई विकल्पों के साथ उपलब्ध है Hyundai Creta

क्रेटा पेट्रोल, डीज़ल, टर्बो-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है, जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं। हुंडई भारत में निर्मित इस मॉडल का 13 देशों में निर्यात करती है, और अब तक 2.87 लाख से ज़्यादा यूनिट्स विदेश भेजी जा चुकी हैं।

पिछले कुछ वर्षों में, हुंडई ने कई फ़ीचर अपग्रेड पेश किए हैं और व्यापक श्रेणी के खरीदारों को आकर्षित करने के लिए नाइट और एडवेंचर वेरिएंट जैसे विशेष संस्करण लॉन्च किए हैं। ब्रांड ने समय के साथ इस एसयूवी को नए रूप में भी स्थापित किया है—2015 में "परफेक्ट एसयूवी" से 2024 में "द अनडिस्प्यूटेड अल्टीमेट एसयूवी" तक।

ये भी पढ़ें- भारतीय बाजार में MG M9 MPV कार लॉन्च, जानें क्या मिलेंगे फीचर और कीमत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×