Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Hyundai ने पेश की Hydrogen EV NEXO कार, 5 मिनट में रिचार्ज, 700KM की देगी रेंज

सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगी हुंडई NEXO, 700KM की रेंज मिलेगी

08:04 AM Apr 04, 2025 IST | Himanshu Negi

सिर्फ 5 मिनट में चार्ज होगी हुंडई NEXO, 700KM की रेंज मिलेगी

हुंडई ने सियोल मोबिलिटी शो में अपनी पहली हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार हुंडई NEXO पेश की है। यह कार सिर्फ 5 मिनट्स में चार्ज हो जाती है और 700KM की रेंज देती है। इसमें 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 स्पीकर, 360 डिग्री कैमरा, 9 एयर बैग और ADAS-2 जैसी सुविधाएं हैं।

कार निर्माता हुंडई ने भारतीय बाजार में पेट्रोल, डीजल और CNG वेरिएंट में कई शानदार गाड़िया उतार रखी है। अब हुंडई ने देश की पहली हाईड्रोजन से चलने वाली कार हुंडई NEXO को सियोल मोबिलिटी शो में पेश किया है। पहली हाईड्रोजन फ्यूल सेल EV की कई खासियतें है कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 5 मिनट में ही चार्ज हो जाती है और 700KM की रेंज देने में सक्षम है। बेहतर रेंज के साथ ही कई स्मार्ट फीचर, 9 एयर

Advertisement

हुंडई NEXO के फीचर

हुंडई NEXO में कई बेहतर फीचर दिए गए है। इस कार में इंटिरियर में 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 14 स्पीकर, वायरलेस चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, Ambient Light, NFS तकनीक और ट्वीन डेक कंसोल भी दिया गया है। सेफ्टी की बात करें तो 9 एयर बैग, ADAS-2, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, LANE कीपिंग असिस्ट जैसे दमदार फीचर दिए गए है।

हुंडई NEXO की बैटरी और रेंज

NEXO कार में दमदार फीचर के साथ ही दमदार बैटरी भी दी गई है। बता दें कि इस कार में 2.64 kWh की बैटरी दी गई है यह बैटरी हाइड्रोजन फ्यूल से ही चार्ज होगी। साथ ही 201 hp पावर का इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है जिससे कार लगभग 8 सेंकड में 100KM प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। बता दें कि इस कार में 6.69 किलोग्राम का टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह टैंक भरने में सिर्फ 5 मिनट का समय लगता है और कार 700KM की रेंज देने में सक्षम है।

Advertisement
Next Article