Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

हुंदै की नयी एलांट्रा पेश

हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है।

07:42 AM Oct 04, 2019 IST | Desk Team

हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है।

नई दिल्ली : हुंदै मोटर इंडिया ने अपनी प्रीमियम सेडान एलांट्रा का नया संस्करण पेश किया। दिल्ली शोरूम में इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में बताया कि नए मॉडल में दो लीटर का पेट्रोल इंजन है। इसमें छह स्पीड वाले मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है। 
Advertisement
हुंदै मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस. एस. किम ने कहा कि नई हुंदै एलांट्रा भारत के प्रीमियम सेडान श्रेणी में एक नया मानक स्थापित करेगी। हमारी यह गाड़ी सभी उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। यह वाहन ब्लू लिंक प्रौद्योगिकी के साथ पेश किया गया है। 
इसमें वायरलेस चार्जर की भी सुविधा है। साथ ही वाहन में सुरक्षा की दृष्टि से छह एयरबैग, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग प्रणाली (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन और रियर पार्किंग सेंसर उपलब्ध कराया गया है।
Advertisement
Next Article