"मैं Pakistan का दूल्हा हूं, इसलिए वो..", Owaisi के इस अंदाज से पड़ोसी में खलबली तेज, Video Viral
Owaisi के बयान से पाकिस्तान में मची खलबली
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 बेगुनाह लोगों की जान जाने के बाद AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी एक बार फिर पाकिस्तान पर तीखा हमला बोलकर चर्चा में हैं। पाकिस्तान पर सीधा हमला करने वाले ओवैसी अब सीमा पार से ट्रोल्स के निशाने पर हैं। हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब ओवैसी से पाकिस्तानी ट्रोलर्स को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया। उन्होंने कहा, “मैं पाकिस्तान का दूल्हा भाई हूं.”
ओवैसी का बेबाक अंदाज वायरल
उन्होंने आगे कहा, “उन्हें मेरा बेबाक और खूबसूरत अंदाज पसंद नहीं है, इसीलिए वे मुझसे चिढ़ते हैं. ओवैसी ने आगे कहा कि अगर पाकिस्तानी ट्रोल्स उनकी बात ध्यान से सुन लें तो उनकी अज्ञानता और कट्टरता दोनों दूर हो जाएंगी. उन्होंने यह भी कहा कि वह भारत में एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो उन्हें हर बात पर आईना दिखाते हैं, इसीलिए वह बार-बार उनका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं.
मोदी सरकार ने दी है बड़ी जिम्मेदारी
बता दें कि मोदी सरकार ने ओवैसी को सात सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल किया है, जो अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की आतंकवाद को समर्थन देने की नीति को उजागर करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के साथ पाकिस्तान के संबंधों को लेकर वैश्विक मंचों पर भारत की ओर से साक्ष्य और तर्क पेश करेगा। ओवैसी अक्सर केंद्र सरकार खासकर मोदी सरकार के आलोचक रहे हैं, लेकिन इस आतंकी घटना के बाद उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर देश के पक्ष में कड़ा और स्पष्ट रुख अपनाया है।
पाकिस्तान भारत से 50 साल पीछे
उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और उसके सेना प्रमुख असीम मुनीर तथा अन्य नेताओं की निंदा करते हुए कहा कि वे धार्मिक आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या कर आईएसआईएस जैसे संगठनों की तरह काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु धमकियाँ पर भी बेबाकी से बोला। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान भारत से एक घंटे नहीं बल्कि 50 साल पीछे है। भारत किसी तरह का कोई भी आतंकी हमले को बर्दास्त नहीं करेगा। चाहे सरकार किसी की भी हो।
सड़क पर चलते-चलते गिरा युवक, अचानक हुई मौत, सीसीटीवी में कैद हुआ मंजर