W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हम किसी से कम नहीं...

मारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सभी सदस्यों में हमेशा से यही विश्वास रहा है कि वे किसी से कम नहीं। चाहे कोई अंताक्षरी प्रतियोगिता हो, फैंसी ड्रेस हो या फैशन शो या डांस, नाटक हो।

11:48 PM May 19, 2020 IST | Kiran Chopra

मारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सभी सदस्यों में हमेशा से यही विश्वास रहा है कि वे किसी से कम नहीं। चाहे कोई अंताक्षरी प्रतियोगिता हो, फैंसी ड्रेस हो या फैशन शो या डांस, नाटक हो।

हम किसी से कम नहीं
Advertisement
हमारे वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब के सभी सदस्यों में हमेशा से यही विश्वास रहा है कि वे किसी से कम नहीं। चाहे कोई अंताक्षरी प्रतियोगिता हो, फैंसी ड्रेस हो या फैशन शो या डांस, नाटक हो। वे हर काम में आगे रहते हैं। यही नहीं सम्पन्न घरों के लोग जरूरतमंदों की सहायता करने के लिए भी आगे रहते हैं। अब  सारा विश्व कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है तो हमारे सदस्य अच्छे से लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने फर्ज निभा रहे हैं।
Advertisement
Advertisement
मुझे बहुत से सदस्यों ने व्हाट्सएप कॉल किया, वीडियो मैसेज भेजे। फिर सभी सदस्यों की मांग आई कि अगर सारी दुनिया वेबिनार पर मीटिंग कर रही हैं तो हम क्यों नहीं यही नहीं हमारी पश्चिम विहार की शाखा के सदस्य की बेटी श्यामली ने आफर भी कर दिया कि वो अरेंज करेगी और उसने सफलतापूर्वक वेबिनार करवा भी दिए, जिसमें हमारी हर ब्रांच के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। अभी काफी लोग रहते भी हैं तो उनसे अगली बार करेंगे।
Advertisement
सबसे बड़ी बात है कि हमारी नरेला ब्रांच के हैड रूपचंद दहिया जी जो स्वयं 90 वर्ष के हैं, ने हिस्सा लिया, वो बहुत खुश थे कि हम जैसे 90 वर्ष के व्यक्ति ने सफलतापूर्वक नई तकनीक को अपना लिया है और अब हम किसी से कम नहीं। यही नहीं रोहिणी ब्रांच के हैड डी.सी.खन्ना जी और उनके सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। साधना आर्या और उनके पति राजेन्द्र आय जी ने वेबिनार पर ही गीत के साथ डांस करके दिखाया और अपने पोते को भी दिखाया, जिसने उनका वेबिनार के साथ लिंक जोड़ा। पश्चिम विहार की मिस्टर एंड मिसेज अरोड़ा ने भजन गाया।
नोएडा और जी.के. ब्रांच की हैड अंजू कश्यप, और ग्रीन पार्क की  रेनू गुलाटी और शशि खन्ना, पश्चिम विहार की हेड रमा अग्रवाल जी ने अपने सदस्यों को घर में सुरक्षित रहने के तरीके बताए और उनको कैसे खुश और व्यस्त रहना है बताया। यहां तक कि डा.यश गुलाटी (प्रसिद्ध अपोलो के हड्डियों के डाक्टर ने)  वादा किया कि वो सभी के प्रश्नों का उत्तर देंगे और साथ में मजेदार कविताएं भी सुनाएंगे। ऐसे ही जस्सी सिंगर अगले वेबिनार में आएंगे।
गुजरांवाला टाऊन की अध्यक्ष संगीता नैय्यर और सबसे युवा विदु बिज, गुडग़ांव से शाखाध्यक्ष धरम सागर, पूनम भटनागर जो पेशे से वकील और समाज सेविका भी और सफदरजंग से मनजीत कौर ने सब सदस्यों की जरूरत पडऩे पर मदद करती हैं। ने भी हिस्सा लिया और बताया कि कैसे वह अपने सदस्यों के साथ टच में रहती हैं। व्हाट्सऐप कॉल भी करती हैं। किसी सदस्य ने भजन सुनाएं और किसी ने कविता सुनाई।
श्रीमती रेणु गुलाटी की सासू मां पदमा गुलाटी जो ग्रीन पार्क शाखा की वरिष्ठ सदस्या 84 वर्ष की हैं। ने भी भजन सुनाया और सबसे अच्छी बात लगी जब रेणु जी ने बताया कि उनकी सासू मां वेबिनार में हिस्सा लेने के लिए स्पैशली तैयार हुईं।
वाक्य हमारे सदस्य भाई जो 60 साल के या 90 साल के किसी भी क्षेत्र में किसी से कम नहीं, यही नहीं मैंने अपनी राजमाता यानि कमला ठुकराल 89 वर्षीय जिन्हें आक्सीजन लगी हुई है व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल की उनके चेहरे की जो खुशी थी और हाथ उठाकर दुआएं और आशीर्वाद दे रही थी। शायद यही वो आशीर्वाद है जो मुझे इस लॉकडाउन में आगे बढऩे पर सहायता करेंगे। द्य
Author Image

Kiran Chopra

View all posts

Advertisement
Advertisement
×