गरीबों कि सेवा करने का जो जिम्मेदारी दी गई वह सेवा कर रही हूं : श्रीमती लेशी सिंह
बिहार सरकार के मंत्री श्रीमती लेसी सिंह कहा कि मेरे पति भूतपूर्व समता पार्टी जिलाध्यक्ष स्व0 मधुसूदन सिंह उर्फ बुटन सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
03:18 AM Apr 22, 2022 IST | Desk Team
पटना पंजाब केसरी :बिहार सरकार के मंत्री श्रीमती लेसी सिंह कहा कि मेरे पति भूतपूर्व समता पार्टी जिलाध्यक्ष स्व0 मधुसूदन सिंह उर्फ बुटन सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल्य चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
Advertisement
आप जो गरीबों के सेवा करने की जिम्मेदारी मुझपर छोड़ अलविदा हो गए ।आपके आशीर्वाद प्रेरणा से मैं इसे निभाने की भरपूर प्रयास कर रही हूँ फलस्वरूप जनता का प्रेम स्नेह से आमजन का दिल जीतने में लगातार सफल हो रही हूं।आप भले हीं मेरे बीच न हो लेकिन आप प्रेरणा बनकर मुझे कठिन परिस्थितियों व चुनौतियों का मुकाबला करने का साहस देते रहते हैं ।आपकी स्मरण मात्र से मुझे असीम साहस और ऊर्जा मिलते रहती है।
आपके समर्थकों शुभचिंतकों को मान सम्मान देते हुए जीवन के अग्निपथ पर अनवरत चलकर स्वाभिमान के साथ परिश्रम कर रही हूं ।
इस अवसर पर मैं अपने दिवंगत पति के समर्थकों शुभचिंतकों से यही अनुरोध करूंगी कि छोटी-छोटी बातों को लेकर हुई मनमुटाव को भूलकर एकजुटता से प्रगति की राह पर आगे बढ़ें । मेरी सहयोग समर्थन हमेशा एक पारिवारिक सदस्य के रूप में उन्हें मिलता रहेगा।
Advertisement