टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

मैं तो पंजाब की जनता का सेवादार हूं - बिट्टू

पंजाब में आतंकवाद के दौरान आतंकियों को नुकेल कसने वाले महरूम मुख्यमंत्री स. बेअंत सिंह के पौते के नाम से विख्यात 2 बार संसद भवन की सीढिय़ां

07:32 PM Apr 07, 2019 IST | Desk Team

पंजाब में आतंकवाद के दौरान आतंकियों को नुकेल कसने वाले महरूम मुख्यमंत्री स. बेअंत सिंह के पौते के नाम से विख्यात 2 बार संसद भवन की सीढिय़ां

लुधियाना : पंजाब में आतंकवाद के दौरान आतंकियों को नुकेल कसने वाले महरूम मुख्यमंत्री स. बेअंत सिंह के पौते के नाम से विख्यात 2 बार संसद भवन की सीढिय़ां फांद चुके छोटी ही आयु के होनहार सांसद सदस्य रवनीत सिंह बिटटू ने कांग्रेस हाई कमान राहुल गांधी द्वारा हैट्रिक लगाने की लुधियाना से जिम्मेदारी सौंपे जाने पर स्पष्ट किया कि भले ही वह शहीद परिवार से जुड़ा है, इसके लिए उन्हें गर्व है लेकिन अपने किए गए कामों के बदले उसने जनता के दिल में स्थान बनाया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि मैं लोकसभा क्षेत्र लुधियाना के लोगों की सेवा करता रहूंगा। मैं इस हल्के के लोगों के लिए हूं। यह शब्द रवनीत सिंह बिट्टू ने उनका काफिला लोकसभा क्षेत्र में दाखिल होने के वक्त भावुक होते हुए कहे।

Advertisement

बिट्टू पार्टी हाईकमान की ओर से आधिकारिक तौर पर उनका नाम घोषित किए जाने के बाद शहर में विशाल रोड शो के जरिए पहुंचे थे, जो अलग-अलग क्षेत्रों से होकर निकला। उन्होंने कहा कि इस हलके के लोगों से उन्हें जो प्यार, सत्कार और सम्मान मिला है, वह उसे कभी नहीं भुला सकते। आज वह हलके के लोगों से एक बार फिर से उन पर अपना भरोसा जाहिर करके लगातार दूसरी बार संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधि चुनने की अपील करते हैं। मैंने इस हल्के को अपने घर की तरह संभाला है और यहां के लोगों की सेवा करता रहूंगा। मैंने विपरीत राजनीतिक परिस्थितियों के बावजूद हलके के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

क्या प्रधानमंत्री मोदी में केरल या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का साहस है : शशि थरूर

इस दिशा में शिक्षा, सेहत, वातावरण, कानून व्यवस्था, रोड नेटवर्क, ट्रैफिक इत्यादि उनकी मुख्य प्रमुखताएं रहीं जिन पर उन्होंने बीते 5 सालों के दौरान काम किया। आज मैं किसी भी बात का राजनीतिकरण नहीं करना चाहता लेकिन लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे खुद सोचे और हलके के बेहतर भविष्य के लिए फैसला करें।

बिट्टू ने अपने राजनीतिक विरोधियों को हलके के विकास के मुद्दे पर खुली बहस करने की चुनौती देते हुए कहा कि आज राजनीतिज्ञों को क्षेत्र के लोगों की बेहतरी हेतु काम करने की बजाए दूसरों पर कीचड़ उछालने का काम नहीं करना चाहिए। सिर्फ चुनावों के लिए हमें एक दूसरे के विरुद्ध अभद्र भाषा का प्रयोग करके एक दूसरे की छवि नहीं बिगाडऩी चाहिए। वह विकास के मुद्दों पर बहस के लिए वह हर वक्त तैयार है।

इस क्रम में लुधियाना लोकसभा हल्के के लिए आधिकारिक रूप से उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद बिट्टू की ओर से पूरे शहर में एक विशाल रोड शो निकाला गया, जो कोहाड़ा के जरिए शहर में घुसा और फिर जमालपुर, वर्धमान मिल, समराला चौक, बाबा थान सिंह चौक, चौड़ा बाजार, घण्टा घर, कांग्रेस भवन, श्री दु:ख निवारण साहिब गुरुद्वारा, दुर्गा माता मंदिर और फिरोजपुर रोड से होकर निकला। इस रोड शो में पूरे पार्टी नेतृत्व ने हिस्सा लिया, जिन्हें हल्के के लोगों का भी भारी समर्थन मिला। बिट्टू ने कांग्रेसी नेताओं के साथ श्री दु:ख निवारण साहिब गुरुद्वारा और श्री दुर्गा माता मंदिर में भी माथा टेका।

चंडीगढ़ से आते वक्त बिट्टू ने पारिवारिक सदस्यों के साथ सेक्टर-42 में शहीद बेअंत सिंह मेमोरियल पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए और अपने स्वर्गीय दादा जी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर बिट्टू के साथ रोड शो कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु, राकेश पांडे, सुरेंद्र डावर, संजय तलवाड़, कुलदीप वैद (सभी विधायक), बलकार सिंह संधू, मेयर लुधियाना, अश्वनी शर्मा, प्रधान, जिला कांग्रेस शहरी, करण सोनी गालिब, प्रधान, जिला कांग्रेस देहाती सहित जिला कांग्रेस कमेटी के सभी प्रमुख संगठनों महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवा दल के सदस्य भी मौजूद रहे।

Advertisement
Next Article