For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Rajasthan के लोगों को जगाने का काम कर रहा हूं: Hanuman Beniwal

राजस्थान के हित के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार: Hanuman Beniwal

02:26 AM Mar 17, 2025 IST | Syndication

राजस्थान के हित के लिए लड़ाई लड़ने को तैयार: Hanuman Beniwal

rajasthan के लोगों को जगाने का काम कर रहा हूं  hanuman beniwal

आरएलपी सुप्रिमो हनुमान बेनीवाल जोधपुर के सर्किट हाउस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और होली की शुभकामनाएं दी। मीडिया से बात करते हुए आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कहा कि इतिहास में पहली बार हुआ कि राजस्थान पुलिस के जवानों ने होली नहीं खेली। होली जैसे पावन पर्व पर उन्होंने यह मैसेज दिया कि पुलिस भी हड़ताल कर सकती है। वहीं दूसरी ओर अधिकारियों ने होली खेली। मैं यह मानता हूं कि अधिकारियों को अपने जवानों के साथ रखना चाहिए था। उनको भी होली नहीं खेलने चाहिए थी क्योंकि वह एक ही परिवार के लोग हैं।

Jodhpur में दिशा समिति की बैठक, गजेंद्र सिंह शेखावत ने की विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

उन्होंने आगे कहा कि मैं राजस्थान के लोगों को जगाने का काम कर रहा हूं। क्या पता राजस्थान के लोगों का जमीर जाग जाए और राजस्थान के हित के लिए वह लड़ाई लड़ें। मेरे साथ जो युवा है वह अपने पैसों से तेल भरवा कर अपने नेता के साथ चलते हैं। मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पूछना चाहता हूं कि आप बताएं और जो जो वादे सरकार ने किए हैं उन वादों को पूरा किया गया है। अगर नहीं किया गया है तो कब तक इसे पूरा किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि 2018 से लेकर अब तक जितने भी भर्ती हुई है, जितने भी पेपर लीक हुए हैं उन सब की जांच होनी चाहिए। आपने देखा होगा कि कई लोग भर्तियों के मामले में पकड़े जा रहे हैं। उसके बावजूद भी भर्ती रद्द नहीं हो रही है। मैं कोर्ट से भी अपील करना चाहता हूं कि जो फर्जीवाड़ा हो रहे हैं उन पर रोक लगे। मैं इस मुद्दे को लोकसभा में भी मुद्दा उठाऊंगा। मैं चाहता हूं कि राजस्थान में कानून का राज रहे।

वहीं किरोड़ी लाल मीणा को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक ऐसे नेता है जो लड़े बिना नहीं रह सकते। उनको कितना भी बड़ा विभाग दे दे फिर भी वह लड़ेंगे। यहां तक की मुख्यमंत्री बना देंगे उसके बावजूद भी वह जरूर लड़ेंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Syndication

View all posts

Advertisement
×