"मैंने धोखा नहीं..." Dhanashree Verma से अलग होने के बाद पहली बार अपने रिश्ते को लेकर बोलें Yuzvendra Chahal
इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने पहली बार अपनी टूटी शादी और तलाक के पीछे की वजहों पर खुलकर बात की है। एक्टर-कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से अलग होने के बाद हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में क्रिकेटर ने अपनी पर्सनल लाइफ और स्ट्रगल्स को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे सालों से उनकी शादी में खटास चल रही थी, लेकिन जब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं हो गया, तब तक उन्होंने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी।
लंबे समय से परेशान थे चहल
चहल (Yuzvendra Chahal) ने कहा, “यह सब काफी समय से चल रहा था, लेकिन हमने तय किया था कि जब तक कुछ पक्का नहीं हो जाता, तब तक हम दुनिया को यह नहीं दिखाएंगे कि हमारी जिंदगी में क्या चल रहा है।” उन्होंने इस दौरान अपने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन समय की कमी और अलग-अलग प्रोफेशनल कमिटमेंट्स के कारण दूरियां बढ़ती चली गईं।
उन्होंने बताया कि शादी के बाद दोनों का शेड्यूल इतना बिजी रहता था कि एक-दूसरे को समय देना मुश्किल हो गया। चहल जहां भारतीय टीम के लिए लगातार मैच खेल रहे थे, वहीं धनश्री (Dhanashree Verma) अपने डांस करियर और सोशल मीडिया प्रोजेक्ट्स में बिजी थीं। इसी कारण आपसी बातचीत और समझ की कमी रिश्ते में दरार का कारण बनी।
“हम फेक रिलेशनशिप दिखा रहे थे”
जब चहल (Yuzvendra Chahal) से पूछा गया कि क्या वो सोशल मीडिया पर अपनी शादी को एक खुशहाल रिश्ता दिखाने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्होंने बेझिझक इस बात को लेकर हामी भरी। उन्होंने कहा, “हां, हम फेक रिलेशनशिप दिखा रहे थे। कई बार ऐसा करना पड़ता है, खासकर तब जब आप किसी को प्रोटेक्ट करना चाहते हो या पब्लिक की निगेटिविटी से बचना चाहते हो।”
मेन्टल हेल्थ पर पड़ा असर
चहल (Yuzvendra Chahal) ने इस बातचीत में यह भी बताया कि इस रिश्ते के टूटने का उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा था। उन्होंने कहा कि इस कठिन दौर में वह पूरी तरह से टूट गए थे और उन्हें मानसिक स्वास्थ्य के लिए क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा। “मैं विजय हजारे ट्रॉफी से हट गया था क्योंकि मैं मानसिक रूप से खुद को स्थिर नहीं रख पा रहा था। क्रिकेट हमेशा से मुझे खुशी देता है, लेकिन उस समय मेरा मन किसी चीज़ में नहीं लग रहा था।”
चहल (Yuzvendra Chahal) ने माना तलाक के बाद वह डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने कहा “कुछ महीनों तक मैं बहुत उदास था। मुझे पैनिक अटैक आते थे और कई बार सुसाइड जैसे ख्याल भी आने लगे थे। लेकिन मेरे परिवार और कुछ करीबी दोस्तों ने मुझे इस कठिन समय में संभाला।”
“मैं कभी धोखेबाज नहीं रहा”
जब चहल (Yuzvendra Chahal) से सोशल मीडिया पर उन पर लगाए गए “धोखेबाज” के टैग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा, “मैंने जिंदगी में कभी किसी को धोखा नहीं दिया। जो लोग मुझे जानते हैं, वो जानते हैं कि मैं कितना वफादार हूं। मुझे किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है।”
वायरल हुई थी चहल की टी-शर्ट
तलाक के बीच जब चहल (Yuzvendra Chahal) ने “अपना शुगर डैडी खुद बनो” लिखी टी-शर्ट पहनी थी, तब सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “मैं बस एक मैसेज देना चाहता था और मैंने दिया। मैं पहले ऐसा कुछ नहीं करना चाहता था, लेकिन फिर जो हुआ, उसके बाद मैंने तय किया कि अब मैं वही करूंगा जो मुझे सही लगेगा।”
फरवरी में दी थी तलाक की अर्जी
बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने फरवरी 2024 में तलाक की अर्जी दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, धनश्री को इस तलाक में करीब 4.75 करोड़ रुपये की एलिमनी मिली है। इस इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने न सिर्फ अपनी टूटी शादी पर खुलकर बात की, बल्कि यह भी बताया कि कैसे मानसिक रूप से टूटने के बावजूद उन्होंने खुद को संभाला और दोबारा क्रिकेट में वापसी की। चहल के इस खुलासे के बाद उनके और धनश्री के रिश्ते को लेकर जमकर चर्चा हो रही है।
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 का सामने आया नया promo, इस बार बदलेगा सबका खेल, जानें कौन करेगा घर पर राज