For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'जो मेरे हाथ में नहीं, में उस पर नहीं सोचता', टीम इंडिया में जगह न मिलने पर बोले युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया में जगह न मिलने पर चहल ने कहा, ‘कुलदीप दुनिया के नंबर 1 स्पिनर’

03:17 AM Mar 16, 2025 IST | Nishant Poonia

टीम इंडिया में जगह न मिलने पर चहल ने कहा, ‘कुलदीप दुनिया के नंबर 1 स्पिनर’

 जो मेरे हाथ में नहीं  में उस पर नहीं सोचता   टीम इंडिया में जगह न मिलने पर बोले युजवेंद्र चहल

भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव की तारीफ की और कहा कि वह वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं है। चहल ने कहा कि कुलदीप दुनिया के नंबर 1 विस्ट स्पिनर हैं और दोनों का गेंदबाजी तरीका एक जैसा है। चहल और कुलदीप ने मिलकर 37 एकदिवसीय मैचों में 130 विकेट लिए हैं।

भारत के दिग्गज स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव की टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह इस समय अपनी वापसी के बारे में नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि यह उनके हाथ में नहीं है। चहल और कुलदीप यादव को ‘कुल-चा’ स्पिन जोड़ी के नाम से जाना जाता था, और दोनों ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण मैचों में गेंदबाजी की है। कुलदीप यादव इस समय टीम इंडिया में हैं, जबकि चहल को आखिरी बार अगस्त 2023 में भारतीय रंग में देखा गया था।

चहल 2024 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन वह एक भी मैच में नहीं खेल पाए क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को प्राथमिकता मिली। दूसरी तरफ, कुलदीप यादव 2025 में भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मैचों में सात विकेट हासिल किए।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हार पर पीएम मोदी का बयान

चहल ने कुलदीप की जमकर तारीफ की और कहा कि वह आज के समय में दुनिया के नंबर 1 विस्ट स्पिनर हैं। चहल ने कहा, “मैं उस चीज़ के बारे में नहीं सोचता जो मेरे हाथ में नहीं है। फिलहाल, कुलदीप दुनिया के नंबर 1 विस्ट स्पिनर हैं। यह उनकी गेंदबाजी में साफ नजर आता है, चाहे वो आईपीएल हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट।”

चहल ने यह भी कहा कि उनका कुलदीप के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है और दोनों की गेंदबाजी का तरीका काफी समान है, दोनों आक्रामक गेंदबाज हैं। “कुलदीप के साथ गेंदबाजी करना बहुत अच्छा रहा है। हम दोनों की गेंदबाजी का तरीका एक जैसा है। हम दोनों को आक्रमण करना पसंद है। जब एक गेंदबाज रन देता है, तो दूसरा अपनी तरफ से दबाव बनाने की कोशिश करता है। हम दोनों एक-दूसरे पर पूरा भरोसा करते हैं।”

युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 37 एकदिवसीय मैचों में साथ खेलते हुए 130 विकेट लिए हैं। चहल इस बार आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेलेंगे। दोनों खिलाड़ी 11 मई को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×