Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

गुस्से में मर्यादा भूल गया...आगे से... मुझे माफ... कुछ इस तरह अनुराग कश्यप ने मांगी माफी

अनुराग कश्यप ने माफी मांगते हुए कहा- आगे से नहीं होगी गलती

09:39 AM Apr 22, 2025 IST | Shivangi Shandilya

अनुराग कश्यप ने माफी मांगते हुए कहा- आगे से नहीं होगी गलती

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए अपमानजनक बयान के लिए माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि गुस्से में मर्यादा भूल गए थे और पूरे ब्राह्मण समाज को आहत कर दिया। अनुराग ने कहा कि उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं और वे अपने गुस्से पर काम करेंगे। अनुराग कश्यप ने माफ़ी मांगते हुए सोशल मीडिया एक पोस्ट में लिखा,”मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला।

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने ब्राह्मण समाज को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक बयान दिया था। जिसके बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है। हालांकि अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर माफी मांग ली है। अनुराग ने बताया कि जातिगत बयान के बाद से मेरे परिवार को धमकियां मिल रही हैं।

जातिगत बयान के बाद चर्चा में बने अनुराग

बता दें कि फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप जातिगत बयान देकर चर्चा में आ गए थे। जिसके बाद फिल्ममेकर के खिलाफ ब्राह्मण समुदाय के लोगों में नाराजगी देखी गई। यहां तक कि कई जगहों पर इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वहीं मनोज मुंतशिर ने अनुराग को हद में रहने की सलाह दी थी। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था। इस बीच अनुराग कश्यप सामने आकर एक बार फिर माफी मांगी है।

अनुराग ने माफ़ी मांगते हुए क्या लिखा ?

अनुराग कश्यप ने माफ़ी मांगते हुए सोशल मीडिया एक पोस्ट में लिखा,”मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत कॉन्ट्रीब्यूट करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं।

मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया। मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया।

मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए।

अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। और मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा।

आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।

खूब आ रहे कमेंट

हालांकि फिल्ममेकर ने माफ़ी मांगी, तो कुछ लोगों ने कंमेंट्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ट्रोल करते हुए लिखा,”यह आपको पहले सोचना चाहिए था, किसी दूसरे यूजर ने लिखा,”माफ़ी गलती की होती है यह तो पाप है।”हालांकि कुछ लोगों ने उनके माफ़ी को सपोर्ट किया है। सपोर्ट कर रहे लोगों का कहना है कि आपने माफ़ी मांगी यही बड़ी बात है।

ब्राह्मणों के लिए अपमानजनक बयान देने वाले अनुराग कश्यप किस जाति के हैं?

Advertisement
Advertisement
Next Article