'मेरे पास एमके स्टालिन सरकार के भ्रष्टाचार की लिस्ट...', DMK पर जमकर बरसे अमित शाह
तमिलनाडु में DMK पर जमकर बरसे अमित शाह
शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए 450 करोड़ रुपये की पोषण किटें भेजी थीं, लेकिन डीएमके सरकार ने उसे निजी कंपनियों को सौंप दिया. इसके परिणामस्वरूप, वंचित तबकों तक वह सहायता नहीं पहुंच सकी.
Amit Shah on DMK: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को तमिलनाडु के मदुरै में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि डीएमके सरकार ने पिछले चार वर्षों में भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं पार कर दी हैं और आम जनता के अधिकारों का हनन किया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों के लिए 450 करोड़ रुपये की पोषण किटें भेजी थीं, लेकिन डीएमके सरकार ने उसे निजी कंपनियों को सौंप दिया. इसके परिणामस्वरूप, वंचित तबकों तक वह सहायता नहीं पहुंच सकी. उन्होंने इसे गरीबों के भोजन के अधिकार पर सीधा हमला बताया.
रेत खनन और तस्माक घोटाले का किया जिक्र
अमित शाह ने यह भी दावा किया कि डीएमके सरकार पर 4600 करोड़ रुपये के अवैध रेत खनन का आरोप है. उन्होंने कहा कि इस घोटाले से रेत महंगी हुई और इसका सीधा असर राज्य के आम नागरिकों पर पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने तस्माक (तमिलनाडु स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन) से जुड़ा 39,000 करोड़ रुपये का घोटाला भी उजागर किया. उन्होंने कहा कि इस धनराशि से तमिलनाडु के हर स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष बनाए जा सकते थे.
‘तमिलनाडु की जनता हरा सकती है DMK को’
अमित शाह ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के उस बयान का जवाब भी दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अमित शाह डीएमके को नहीं हरा सकते. इस पर शाह ने कहा, “आप सही कह रहे हैं स्टालिन जी, मैं डीएमके को नहीं हरा सकता, लेकिन तमिलनाडु की जनता जरूर हरा सकती है.” उन्होंने बताया कि भले ही वे दिल्ली में रहते हैं, लेकिन उनकी नजर और कान तमिलनाडु की स्थिति पर हमेशा रहते हैं.
SC द्वारा ED जांच पर रोक का किया जिक्र
बता दें कि, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मनी लॉन्ड्रिंग जांच पर रोक लगा दी थी. राज्य सरकार ने इसे केंद्र की जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और संविधान विरोधी बताया था.
मोदी सरकार के 11 साल : श्री श्री रविशंकर ने उपलब्धियों को सराहा
चुनावी वादों की असफलता पर सवाल
अमित शाह ने कहा, “मेरे पास एमके स्टालिन सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की लंबी लिस्ट है, लेकिन मैं उन पर विस्तार से समय बर्बाद नहीं करना चाहता.” शाह ने यह भी कहा कि डीएमके सरकार ने अपने चुनावी वादों में से 60 प्रतिशत को भी पूरा नहीं किया है. उन्होंने एमके स्टालिन को चुनौती दी कि वह जनता के सामने स्पष्ट रूप से बताएं कि उन्होंने कितने वादे पूरे किए.
वहीं राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अमित शाह का यह आक्रामक रुख आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति का हिस्सा है. इससे यह स्पष्ट संकेत मिला है कि भाजपा तमिलनाडु में अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के इरादे से मैदान में उतर चुकी है.