Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

‘जसप्रीत बुमराह से बेहतर तेज़ गेंदबाज़ नहीं देखा’, इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी स्टीवन फिन की टिप्पणी

स्टीवन फिन ने जसप्रीत बुमराह को बताया सबसे संपूर्ण गेंदबाज़

06:10 AM Jun 23, 2025 IST | Nishant Poonia

स्टीवन फिन ने जसप्रीत बुमराह को बताया सबसे संपूर्ण गेंदबाज़

भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने एक बार फिर अपनी शानदार गेंदबाज़ी से सबको प्रभावित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेने के बाद अब उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ों में गिना जा रहा है। इंग्लैंड के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ स्टीवन फिन ने बुमराह की जमकर तारीफ की है और उन्हें “अब तक का सबसे संपूर्ण तेज़ गेंदबाज़” बताया है।

फिन का बड़ा दावा

BBC में लिखे अपने कॉलम में स्टीवन फिन ने लिखा, “बुमराह जैसे गेंदबाज़ बहुत कम देखने को मिलते हैं। जब उनके हाथ में गेंद होती है, तो ऐसा लगता है कि हर गेंद पर कुछ खास होगा। उनकी लेंथ, रफ्तार, एक्शन और सोच – सब कुछ बिल्कुल अलग है।”

फिन ने बुमराह को जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, कगिसो रबाडा, पैट कमिंस और जोश हेज़लवुड जैसे दिग्गज गेंदबाज़ों से भी बेहतर बताया। उनका मानना है कि बुमराह हर फॉर्मेट में असर डालते हैं और उनके जैसा असर बहुत कम गेंदबाज़ छोड़ते हैं।

लीड्स टेस्ट में कमाल की गेंदबाज़ी

लीड्स में हुए पहले टेस्ट में बुमराह ने 83 रन देकर 5 विकेट चटकाए। ये उनका करियर का 14वां फाइव विकेट हॉल और इंग्लैंड में तीसरा था। इस प्रदर्शन के साथ वह इंग्लैंड में तीन बार पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कपिल देव की बराबरी भी कर ली है।

लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत की हरकत पर मचा बवाल, ICC नियम तोड़ने के आरोप में हो सकती है कार्रवाई

Advertisement

SENA देशों में सबसे सफल एशियाई गेंदबाज़

इस उपलब्धि के साथ ही बुमराह अब SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई तेज़ गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने इन देशों में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं, जो दिखाता है कि वह विदेशों में भी उतने ही असरदार हैं जितने घर पर।

बुमराह का एक्शन और सोच

स्टीवन फिन ने बुमराह के एक्शन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, “बुमराह का गेंद फेंकने का तरीका बाकी गेंदबाज़ों से बहुत अलग है। उनका रिलीज़ पॉइंट काफी देर से आता है, जिससे बल्लेबाज़ों को गेंद पढ़ना मुश्किल हो जाता है।”

साथ ही फिन ने ये भी बताया कि बुमराह न सिर्फ अपने एक्शन, बल्कि अपने मैच पढ़ने और समझने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं। यही वजह है कि वो इतने खतरनाक गेंदबाज़ हैं।

कप्तानी को ठुकराया

बुमराह को भारत की टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की चर्चा भी हुई थी, लेकिन उन्होंने खुद इस जिम्मेदारी को ठुकरा दिया। उनका मानना था कि वो हर टेस्ट नहीं खेल सकते और ऐसे में टीम के साथ पूरी तरह न्याय नहीं कर पाएंगे।

स्टीवन फिन जैसे पूर्व खिलाड़ी की ओर से इस तरह की तारीफ मिलना बुमराह की काबिलियत को और मज़बूत करता है। वह वाकई आज के दौर के सबसे शानदार तेज़ गेंदबाज़ हैं, जो हर बार मैदान पर कुछ अलग कर दिखाते हैं।

Advertisement
Next Article