प्यार में Red Flags को Ignore करती हूं...Yuzvendra Chahal संग डेटिंग अफवाहों के बीच बोली RJ महवश
प्यार में रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज करती हैं महवश
आरजे महवश ने अपनी वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ के प्रमोशन के दौरान प्यार में रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि वे दिल से फैसले लेती हैं और खुद को रिश्तों में कम कर देती हैं। युजवेंद्र चहल संग डेटिंग अफवाहों के बीच उन्होंने स्पष्ट किया कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
सोशल मीडिया पर अपने बिंदास अंदाज और राय के लिए मशहूर आरजे महवश अब अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। वे जल्द ही वेब सीरीज ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ में नजर आएंगी। इस सीरीज में उनके साथ मिहिर आहूजा, आशीष राघव, प्रतीक यादव, शिवांगी खेडकर और नील भूपालम जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। वहीं, सीरीज की रिलीज से पहले एक बार फिर आरजे महवश अपने और युजवेंद्र चहल के रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गई हैं।
बता दें, महवश अपनी पहली सीरीज के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में रेडियो नशा से खास बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने न सिर्फ अपने किरदार के बारे में बताया, बल्कि अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर कीं।
प्यार को लेकर क्या बोली आरजे
महवश ने बताया कि सीरीज में उनका किरदार जैसे प्यार में थोड़ा उलझन में रहता है, वैसा ही कुछ-कुछ वह अपनी असल जिंदगी में भी महसूस करती हैं। उन्होंने माना कि वह भी कई बार रिश्तों में गलत फैसले ले बैठती हैं। उनके मुताबिक, “प्यार में थोड़ा मूर्ख होना कभी-कभी ठीक होता है। हर बार दिल की बात पर ज्यादा सोच-विचार करना जरूरी नहीं होता।”
रेड फ्लैग्स को करती हैंइग्नोर
उन्होंने ये भी कहा कि जब वे किसी को पसंद करने लगती हैं, तो अकसर रेड फ्लैग्स को नजरअंदाज कर देती हैं और दिल से फैसले लेने लगती हैं। उनके मुताबिक, “मुझमें ये आदत है कि जब किसी से जुड़ती हूं, तो खुद को बहुत नीचे कर देती हूं। हालांकि, मेरा स्वाभाविक स्तर बहुत ऊंचा होता है, लेकिन प्यार में पड़कर अकसर मैं खुद को कम कर लेती हूं।”
सिर्फ अच्छे दोस्त
महवश हाल ही में तब सुर्खियों में आई थीं जब उन्हें क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ एक क्रिकेट मैच के दौरान देखा गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर उनके और चहल के बीच डेटिंग की अटकलें लगाई जाने लगीं, खासतौर पर तब जब चहल अपनी पूर्व पत्नी धनश्री वर्मा से अलग हो रहे थे। हालांकि इन खबरों पर दोनों ने सफाई दी थी और कहा था कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।
नए प्रोजेक्ट के लिए एक्साइटेड
बता दें, अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर महवश बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने बताया कि एक्टिंग में आने का फैसला उनका सपना रहा है और ‘प्यार पैसा प्रॉफिट’ उनके लिए एक बेहतरीन शुरुआत है। अब देखना दिलचस्प होगा कि महवश का यह नया सफर दर्शकों को कितना पसंद आता है और वह सोशल मीडिया के बाद अभिनय की दुनिया में कितनी पकड़ बना पाती हैं।