W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तुम्हारे पिता को मैंने बनाया, विधानसभा में Tejashwi पर जमकर बरसे CM Nitish

विधानसभा में नीतीश ने तेजस्वी को घेरा, बोले तुम्हारे पिता को मैंने बनाया

11:49 AM Mar 04, 2025 IST | Neha Singh

विधानसभा में नीतीश ने तेजस्वी को घेरा, बोले तुम्हारे पिता को मैंने बनाया

तुम्हारे पिता को मैंने बनाया  विधानसभा में tejashwi पर जमकर बरसे  cm nitish
Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि हमने आपके पिता को मुख्यमंत्री बनाया था। उन्होंने बिहार की पिछली सरकारों की आलोचना की और अपनी उपलब्धियां गिनाईं।

मंगलवार को बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि तुम लोगों को कुछ नहीं पता, तुम लोग अभी बच्चा हो। हम 2005 में सत्ता में आए और जब हम आए तो क्या स्थिति थी? नीतीश के इतना कहते ही आरजेडी विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिस पर सीएम नीतीश भड़क गए। इसके बाद नीतीश ने अपने सारे काम गिना दिए। सीएम नीतीश ने कहा कि पहले की सरकार में शाम के बाद कोई घर से बाहर नहीं निकलता था। बिहार में न तो सड़कें थीं और न ही कोई अन्य विकास कार्य। यहां तक ​​कि हिंदू-मुस्लिम के झगड़े भी खूब होते थे। सीएम नीतीश ने अपने कार्यकाल में शिक्षकों की नियुक्ति पर भी चर्चा की। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उस समय हमारी सरकार थी।

हमने आपके पिता को सीएम बनाया- नीतीश

तेजस्वी के टोकने पर नीतीश ने कहा कि हमने आपके पिता को मुख्यमंत्री बनाया था। आपकी जाति के लोग भी मुझसे पूछ रहे थे कि मैं ऐसा क्यों कर रहा हूं, लेकिन मैंने फिर भी उनका समर्थन किया। इस नोकझोंक के बीच राजद विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इससे पहले तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए अपने अंदाज में कहा कि 2005 से पहले कुछ था, 2005 के बाद ही दुनिया बनी है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा- सरकार बर्बाद हो चुकी है। सिस्टम बेकार है, सीएम थक चुके हैं और आम आदमी मारा-मारा फिर रहा है।

तेजस्वी ने बजट पर किया कटाक्ष

तेजस्वी यादव ने कहा कि 16 सांसदों वाले चंद्रबाबू नायडू ने केंद्रीय बजट में 2 लाख करोड़ ले लिए। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश खाली हाथ रहे। इस पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खड़े हो गए और तेजस्वी से कहा कि आप लोग नकली समाजवादी हैं। आप लोगों को हर चीज नकली लगती है।

Dilip Jaiswal फिर बने बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष, 3 साल का होगा कार्यकाल

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×