W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मैंने यहां मिनी हिंदुस्तान देखा : कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी

PM मोदी ने अपने कुवैत दौरे में शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

09:36 AM Dec 21, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

PM मोदी ने अपने कुवैत दौरे में शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया।

मैंने यहां मिनी हिंदुस्तान देखा   कुवैत में प्रवासी भारतीय समुदाय से बोले पीएम मोदी
Advertisement

पीएम मोदी ने अपने ऐतिहासिक कुवैत दौरे में शनिवार को प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जबसे वह यहां आए हैं, तबसे ही चारों तरफ एक अलग ही अपनापन, एक अलग ही गर्मजोशी महसूस कर रहे हैं। पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय समुदाय से कहा, आप सब भारत के अलग-अलग राज्यों से आए हैं लेकिन आप सभी को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मेरे सामने मिनी हिंदुस्तान उमड़ आया है। उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, हर क्षेत्र के अलग-अलग भाषा बोलने वाले लोग मेरे सामने नजर आ रहे हैं लेकिन सबके दिल में एक ही गूंज है…भारत माता की जय।

43 साल के बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम

प्रधानमंत्री ने कहा, साथियों आज निजी रूप से मेरे लिए ये पल बहुत खास है, 43 वर्ष यानी चार दशक से भी ज्यादा समय के बाद भारत का कोई प्रधानमंत्री कुवैत आया है। आपको हिंदुस्तान से यहां आना है तो चार घंटे लगते हैं लेकिन प्रधानमंत्री को चार दशक लग गए। बता दें पीएम मोदी का यह दौरा किसी भारतीय पीएम का 43 वर्षों में पहला कुवैत दौरा है। पीएम मोदी ने कहा, आपमें से कितने ही साथी पीढ़ियों से कुवैत में रह रहे हैं, बहुतों का तो जन्म भी यहीं हुआ है और हर साल सैंकड़ों भारतीय आपके समूह में जुड़ते जाते हैं, आपने, कुवैत के समाज में भारतीयता का तड़का लगाया है, कुवैत के कैनवास में भारतीय हुनर का रंग भरा है।

कुवैत पहुंचने पर पीएम का भव्य स्वागत

पीएम मोदी ने भारत-कुवैत संबंध पर बोलते हुए कहा, भारत और कुवैत का रिश्तों सभ्यताओं का है, स्नेह का है, व्यापार कोरबार का है। भारत और कुवैत अरब सागर के दो किनारों पर बसे हैं हमें सिर्फ डिप्लोमेसी ने ही नहीं बल्कि दिलों ने भी जोड़ा है, हमारा वर्तमान ही नहीं बल्कि हमारा अतीत भी हमें जोड़ता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शनिवार दोपहर कुवैत सिटी स्थित होटल में पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी कुवैत राज्य के अमीर शेख मेशल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निमंत्रण पर अपनी ऐतिहासिक दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे हैं। उम्मीद है कि यह यात्रा खाड़ी देशों के साथ भारत के करीबी रिश्तों को एक नए स्तर पर ले जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×