इस खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी कर खुद को चैलेंज करना चाहता हुं, पूर्व तूफानी गेंदबाज का बड़ा बयान
ऋषभ ने पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा खुद को ग्रो किया है. उन्होंने कहीं ना कहीं जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी है. शायद इसी वजह से वो अब भारतीय टीम के ना सिर्फ सदस्य है बल्कि प्लेइंग-11 के मुख्य खिलाड़ी है.
11:39 AM Aug 24, 2022 IST | Desk Team
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इस दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनका कॉन्ट्रीब्युशन इंडियन क्रिकेट में इन दिनों शानदार रहा है. उन्होंने पिछले साल जो भारत को गाबा में एक अहम पारी खेल कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दिलाई थी, वो पूरे भारत वर्ष के लिए एक ऐतिहासिक पल था. वहीं पिछले महीने हुए इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में जिस तरह से ऋषभ ने अपनी शतकीय पारी से इंग्लैंड के खिलाफ उसी के घर पर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी, वो भी बेहतरीन पारियों में से एक है.
Advertisement

ऋषभ ने पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा खुद को ग्रो किया है. उन्होंने कहीं ना कहीं जिम्मेदारी लेनी शुरू कर दी है. शायद इसी वजह से वो अब भारतीय टीम के ना सिर्फ सदस्य है बल्कि प्लेइंग-11 के मुख्य खिलाड़ी है. भारत के खिलाफ खेलने वाले कई देश के क्रिकेटर इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ करते है और आने वाले समय में इस खिलाड़ी को टीम का लोहा मानते है.

Advertisement
वहीं ऋषभ के क्वालिटी और टैलेंट को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तूफानी गेंदबाज ब्रेट ली ने भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए. ब्रेट ली ने कहा कि मुझे काफी ज्यादा प्रेशर हुआ करता था, जब मैं सचिन, सहवाग या कोहली को गेंदबाजी करता था. पर अब के जनरेशन को देखा जाए तो में ऋषभ पंत के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए काफी उत्साहित महसूस करुंगा. वो काफी बढ़िया खिलाड़ी है, क्रीज पर वो काफी एग्रेसिव दिखते हैं और मैं इस के खिलाफ खुद को चैलेंज करना चाहता हुं. मुझे खुशी है कि मैं उनसे कई बार मिला भी हुं. वो एक अपरंपरागत खिलाड़ी है, जिसकी वजह से उन्हें गेंदबाजी करना काफी कठिन होगा.

तो इस बात से हम और आप यह अंदाजा लगा सकते है की तूफानी गेंदबाजी ब्रेट ली जैसे खिलाड़ी ऋषभ पंत को चैलेंज करना चाह रहे हैं तो ऋषभ ने दुनिया भर में अपना कितना बड़ा इमेज बना लिया है.
Advertisement