'मैं पाकिस्तान की बेटी थी, अब मैं...' सीमा हैदर ने मोदी सरकार से की अपील
सीमा हैदर ने भारत में स्थायी निवास की गुहार लगाई
सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से भावुक अपील की कि उन्हें भारत में रहने दिया जाए। उन्होंने कहा कि वह अब भारत की बहू हैं और पाकिस्तान नहीं लौटना चाहतीं। उन्होंने सचिन मीना से शादी कर हिंदू धर्म अपनाया है। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार कई सख्त कदम उठाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े निर्णय लिए गए हैं।
पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने एक बार फिर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भारत में ही रहने की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर भावुक अपील की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीमा ने वीडियो में कहा है कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं। मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती। मैं मोदी जी और योगी जी से विनती करती हूं कि मुझे भारत में ही रहने दें। सीमा ने यह भी दावा किया है कि उसने सचिन मीना से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया है।
साल 2023 में आई भारत
बता दें कि सीमा हैदर साल 2023 में तब चर्चा में आई थी जब वह पाकिस्तान के कराची स्थित अपने घर से नेपाल के रास्ते अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थी। सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी और ग्रेटर उत्तर प्रदेश के रबूपुरा इलाके में रहने वाले सचिन मीनार के साथ रहती थी। दोनों के बीच साल 2019 में एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के जरिए बातचीत हुई थी, जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम संबंध गहरा गए।
सीमा के वकील ने दिया बयान
भारत में सीमा के समर्थकों को जब इस बात का पता चला तो भारतीय राजदूत ने जुलाई 2023 में उसे न्याय के कठघरे में खड़ा किया। हालांकि बाद में सीमा और सचिन की शादी होने और सीमा के हिंदू होने का दावा करने के बाद मामला शांत हो गया। सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि सीमा अब विदेशी नागरिक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि सीमा की शादी भारतीय नागरिक सचिन मीना से हुई है और हाल ही में उसने एक बेटी को भी जन्म दिया है, जिसका नाम भारती मीना रखा गया है। वकील के मुताबिक सीमा की शांति अब उसके भारतीय पति से जुड़ी हुई है, इसलिए इस पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।
अप्रैल अंत तक देश छोड़ने का आदेश
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद केंद्र की मोदी सरकार कई सख्त कदम उठाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े निर्णय लिए गए हैं। पाकिस्तान के नागरिकों के वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। वहीं 27 अप्रैल से पाकिस्तान के नागरिकों के वैध वीजा भी रद्द कर दिए जाएंगे। केवल मेडिकल वीजा 29 अप्रैल तक वैलिड रहेंगे। साथ ही भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक को अपने वीजा की मियाद समाप्त होने से पहले ही भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में सिमा हैदर के लिए यह चिंता की बात है कि वह भारत सरकार के निर्दोषों के आधार पर उन्हें भारत छोड़ना पड़ेगा या सरकार कुछ करेगी?