Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

तुम्हारी सुंदर नाक काटकर खा जाऊंगा...पत्नी की नाक को चबाकर खा गया हैवान पति, बुरी तरह किया लहूलुहान

पति ने पत्नी की नाक काटकर खाई, दिल दहला देने वाली घटना

04:37 AM May 22, 2025 IST | Shweta Rajput

पति ने पत्नी की नाक काटकर खाई, दिल दहला देने वाली घटना

पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की नाक को काटकर चबाया। पीड़िता मधु खातून ने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस घटना ने समाज को झकझोर दिया है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है।

आज कल सोशल मीडिया पर कई अजीबो-गरीब वीडियो और चौंका देने वाले मामले वायरल होते रहते हैं। इन वीडियो को देखकर कभी-कभी वाकई काफी हैरानी होती है। इन वीडियो में लोग ऐसी अजीबो-गरीब हरकत करते हैं जिसके देखकर काफी हैरानी होती है। इन वायरल वीडियो में या तो लोग अजीब तरीके से डांस कर रहे होते हैं या फिर एक दूसरे से झगड़ा कर रहे होते हैं। या फिर कुछ लोग इन वीडियो में अपनी जान को दाव पर लगाकर खतरनाक स्टंट कर रहे होते हैं। लेकिन इस बार सोशल मीडिया से एक वाकई हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको सुनकर आप भी काफी दंग रह जाएंगे। यह मामला पश्चिम बंगाल के नदिया जिले का बताया जा रहा है जहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की नाक को रात के समय काटा और चबाकर खा गया। इसके बाद जब पत्नी ने वहां से भागने की कोशिश की तो आरोपी पति ने अपनी पत्नी की उंगली भी काट ली और पत्नी को लहूलुहान कर दिया। जैसे तैसे महिला ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

पत्नी को नाक का बताता था सुंदर

जानकारी के अनुसार यह मामला यह मामला शांतिपुर पुलिस स्टेशन के तहत बेरपारा इलाके का है। पीड़िता का नाम मधु खातून है। पीड़िता की शादी नौ साल पहले बपन शेख के साथ हुई थी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। दोनों की 8 साल की बेटी भी है। पीड़िता का कहना है कि उनका पति अक्सर उनके चेहरे की तरीफ करता रहता था। वह खासकर उनकी नाक की तारीफ करता था। लेकिन पीड़िता को इस बात का कतई अंदाजा नहीं था कि यही तारीफ एक दिन उसकी जान की गुशअमन बन जाएगी। पीड़िता का कहना है कि बीते शुक्रवार के दिन आरोपी पति ने रात के करीब 3 बजे के आस-पास पीड़िता मधु पर हमला कर दिया और उनकी नाक को अपने दांतों के काटा और फिर निगर गया। जब पीड़िता रात में दर्द से चीखने लगी और आरोपी का विरोध करने लगी तो आरोपी के चेहरे पर जरा भी अपनी इस घिनौंनी हरकत का खौफ नहीं था। इसके बाद जब पीड़िता ने वहां से भागने की कोशिश की तो आरोपी ने उसकी उंगली भी काट डाली। मधु ने किसी तरह खुद को बपन से अपनी जान बचाई और घर से भाग निकली।

पुलिस ने किया मामला दर्ज

इसके बाद पीड़िता अपनी मां के साथ तुरंत इस मामले की शिकायत को लेकर शांतिपुर पुलिस स्टेशन गई और अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और बपन को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को आरोपी बपन को रानाघाट कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले को लेकर मधु का कहना है कि-उनका पति अक्सर शराब पीकर घर आता था। शराब के नशे में वह उनके चेहरे की तारीफ करता था। वह कहता था कि वह उनकी नाक को काटकर खा जाएगा और उसने सच में ऐसाही कर दिया। इतना ही नहीं उसने पीड़िता के चेहरे पर तेजाब फेंकने की भी धमकी दी थी। पीड़िता की आपबीती सुनकर सभी लोग हैरान रह गए। वहीं पीड़िता की मां का कहना है कि आरोपी दामाद को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Advertisement
Advertisement
Next Article