'सुसाइड कर लूंगा, हेल्प मी सर', पटना के युवक ने Manoj Tiwari को मैसेज भेज मांगी मदद
सट्टे के कर्ज में डूबे युवक ने मनोज तिवारी से मांगी मदद
पटना के केतन आनंद ने मनोज तिवारी को मैसेज भेजकर सट्टे के कारण हुए कर्ज और डिप्रेशन के चलते आत्महत्या की धमकी दी। मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर कर चिंता जताई और कहा कि वे सभी की मदद नहीं कर सकते, लेकिन ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे से युवाओं को बचाने के लिए उपाय निकालने की जरूरत है।
पटना के एक युवक ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर मदद मांगी है। युवक ने सांसद को कई सारे मैसेज भेजकर अपनी परेशानी के बारे में बताया। सांसद मनोज तिवारी मैसेज के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेडफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर मामले की जानकारी दी। युवक ने बताया कि वो बहुत ज्यादा कर्ज में डूबा हुआ है और डिप्रेशन मे हैं। उसने बताया कि वह इतना ज्यादा हताश है कि आत्महत्या करने के बारे में सोचता है। इस पर मनोज तिवारी ने पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
‘हेल्प मी सर’
युवक ने मैसेज में लिखा, “हैलो सर.. मनोज सर.. मेरा नाम केतन आनंद है। मैं पटना बिहार से हूं। मुझे एक परेशानी है। मैंने आपका वीडियो देखा एक पॉडकास्ट में वहीं से आपका नंबर मुझे मिला। सर मुझे सट्टा खेलने की बुरी आदत लग गई थी। इसकी वजह से मैंने बहुत पैसे गंवा दिये।” युवक ने आगे मैसेज में लिखा, “सर मुझे सट्टा खेलने की बहुत बुरी आदत लग गई थी, जिसके वजह से मैंने बहुत सारे पैसे गंवा दिये। मैंने इधर उधर से कर्जा ले लिया पर मैं सारे पैसे हार गया। कर्ज इतना बढ़ गया है कि मैं नहीं दे पा रहा हूं। मेरी जॉब भी छूट गई है। समझ नहीं आ रहा है क्या करूं। एक मन करता है सुसाइड कर लूं, लेकिन फिर सोचता हूं कि सुसाइड करने से क्या होगा। मेरे बाद कर्ज वाले मेरे घर वालों को परेशान करेंगे। प्लीज सर मेरी हेल्प कर दीजिए। प्लाज हेल्प मी सर। “
हम सब तक तो नहीं पहुंच सकते- मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने एक्स पर युवक के मैसेज का स्क्रीनशॉट अपलोड किया है। सांसद ने एक्स पर लिखा है, “कुछ दिन पहले मैंने पॉडकास्ट में अपना मोबाइल नंबर शेयर करते हुए कहा था कि कॉल उठने या वॉट्सऐप मैसेज का जवाब मिलने की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन टेक्स्ट एसएमएस का जवाब जरूर मिलेगा।”
मनोज तिवारी ने आगे लिखा, “अब बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिल रही है, लेकिन कुछ बेहद चिंता की बातें भी सामने आ रही हैं। ऑनलाइन गेमिंग, सट्टे आदि के कारण युवा काफी परेशानी में फंस रहे हैं। इन मैसेज को ध्यान से पढ़ें तो बहुत कुछ समझ में आ सकता है। मैं बातचीत के जरिए इस युवा को संभालने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मैं सभी तक नहीं पहुंच सकता हूं। कोई रास्ता निकालना चाहिए।”
वक्फ विधेयक और बिहार विरोध प्रदर्शन पर चिराग पासवान का विपक्ष पर हमला