Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

SIT के सामने पेश होने के लिए जाउंगी पंजाब... AAP की तरह नहीं मांगूंगी माफी, नोटिस पर लांबा ने दी प्रतिक्रिया

पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित तौर पर बयान देने के आरोप में कांग्रेस नेता अलका लांबा को 26 अप्रैल को सदर रूपनगर थाने में सुबह 9 बजे तलब किया है।

10:10 AM Apr 21, 2022 IST | Desk Team

पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित तौर पर बयान देने के आरोप में कांग्रेस नेता अलका लांबा को 26 अप्रैल को सदर रूपनगर थाने में सुबह 9 बजे तलब किया है।

पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कथित तौर पर बयान देने के आरोप में कांग्रेस नेता अलका लांबा को 26 अप्रैल को सदर रूपनगर थाने में सुबह 9 बजे तलब किया है। पुलिस ने अलका लांबा के आवास की दीवार पर एक नोटिस चिपका कर उन्हें दिल्ली की मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में पुलिस थाने में विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश होने के लिए कहा था, जो उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले की थी।
Advertisement
अलका लांबा ने ट्वीट कर दी जानकारी 
पंजाब पुलिस द्वारा कांग्रेस नेता अलका लांबा को भेजे नोटिस में लिखा है कि “आपको एक आरोपी के रूप में नामित किया गया है। इस मामले में तथ्यों और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आपको एसआईटी के सामने पेश होना होगा। इसलिए आपको विशेष जांच दल के सामने 26 अप्रैल को या उससे पहले पुलिस स्टेशन सदर रूपनगर में जांच के उद्देश्य से व्यक्तिगत रूप से पेश होने के लिए बुलाया जाता है।” बता दें कि रूपनगर पुलिस ने अलका लांबा पर सीआरपीसी और आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन पर जनप्रतिनिधित्व कानून 1951 और 1988 की धारा 125 के तहत भी मामला दर्ज है।
कांग्रेस नेता को करना होगा इन निर्देशों का पालन 
पुलिस ने अपने नोटिस में लांबा को कुछ निर्देशों का पालन करने को कहा है, जिसमें किसी भी तरह से मामले में सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करना शामिल है। नोटिस में लिखा है कि “जब भी आवश्यकता होगी आप मामले की जांच में शामिल होंगे और जांच में सहयोग करेंगे, साथ ही आप जांच के लिए आवश्यक सभी सामग्री मुहैया करेंगे। कृपया ध्यान दें, यदि आप एसआईटी के समक्ष उपस्थित होने में विफल रहते हैं, तो उपस्थिति को बाध्य करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।” नोटिस की जानकारी अलका लांबा ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की।
CM केजरीवाल के खिलाफ बयान देकर फंसे कुमार विश्वास और अलका लांबा 
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के मामले में बुधवार को पंजाब पुलिस मशहूर कवि कुमार विश्वास और कांग्रेस नेता अलका लांबा में घर पहुंची थी। दोनों को ही 26 अप्रैल को एसआईटी के समक्ष पेश होने के लिए तालाब किया गया है। इसके जवाब में अलका ने कहा है कि वह पंजाब जरूर जाएंगी और वह किसी से डरती नहीं है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पंजाब पुलिस द्वारा दिए गए कानूनी नोटिस के मुताबिक 26 अप्रैल मंगलवार सुबह 9 बजे एसआईटी के सामने पेश होने के लिए रूपनगर, पंजाब जाऊंगी। जो कहा है उस पर सदा अडिग रहूंगी। डरने वालों में से नहीं हूं। ना ही AAP की तरह नशा माफियाओं से लिखित में माफी मांग कर डर कर घर बैठ जाने वालों में से हूं।’
कुमार विश्वास ने CM केजरीवाल पर लगाया था यह गंभीर आरोप 
बता दें कि मशहूर कवि और पूर्व में आप नेता रहे कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादियों का साथ देने का आरोप लगाया था। कुमार विश्वास ने पुलिस दल के बुधवार सुबह उनके गाजियाबाद स्थित घर पहुंचने की जानकारी एक ट्वीट कर साझा की थी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी थी कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल एक दिन पंजाब के साथ धोखा करेंगे। 
Advertisement
Next Article