टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सर भी काटेंगे तब भी मैं गुवाहाटी नही जाऊंगा, ईडी का समन मिलने के बाद बोले राऊत

महाराष्ट्र में मचे सियासी कोहराम के बीच अब की ईडी की एंट्री हो गई हैैं। एक तरफ तो शिवसेना बगावती तेवर अपनाने वाले विधायकों से निपट नही पा रही हैं, लेकिन इससे इतर शिवसेना के बड़बोले व वरिष्ठ नेता संजय राऊत प्रवर्तन निदेशालय ने तलब करने के लिए नोटिस थमा दिया हैं।

02:24 PM Jun 27, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र में मचे सियासी कोहराम के बीच अब की ईडी की एंट्री हो गई हैैं। एक तरफ तो शिवसेना बगावती तेवर अपनाने वाले विधायकों से निपट नही पा रही हैं, लेकिन इससे इतर शिवसेना के बड़बोले व वरिष्ठ नेता संजय राऊत प्रवर्तन निदेशालय ने तलब करने के लिए नोटिस थमा दिया हैं।

महाराष्ट्र में मचे सियासी कोहराम के बीच अब की ईडी की एंट्री हो गई हैैं।  एक तरफ तो शिवसेना बगावती तेवर अपनाने वाले विधायकों से निपट नही पा रही हैं, लेकिन इससे इतर शिवसेना के बड़बोले व वरिष्ठ नेता संजय राऊत प्रवर्तन निदेशालय ने तलब करने के लिए नोटिस थमा दिया हैं। जिस कारण उनकी मुश्किले बढ़ती हुई दिख रही है। यह समन ऐसे समय में जारी किया गया है, जब शिवसेना अपने ही विधायकों के एक
धड़े की बगावत से जूझ रही है। ये विधायक गुवाहाटी में डेरा डाले हुए हैं।
उनकी बगावत से महाराष्ट्र की महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार का भविष्य
सवालों के घेरे में आ गया है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने राउत को मुंबई की एक ‘चॉल’ के पुनर्विकास से
जुड़े कथित धन शोधन मामले की जांच के सिलसिले में पूछताछ के लिए मंगलवार
को तलब किया है।  पिछले दिनों पहले भी ईडी ने संजय राऊत की 11 करोड़ से ऊपर की संपति जब्त की थी।  यह मामला मुंबई से काफी दूर चोल जमीन को लेकर हैं।  जिसमें करीब 11 सौ करोड़ रूपये का घोटाला किया गया था।  जिस घोटाले के पैसे से मुंबई के दरार ईलाके में फ्लैट लिया गया था ।     
समन को लेकर संजय राऊत ने किया ट्वीट
संजय राऊत ने ट्वीट में लिखा ” मुझे पता चला हैं ईडी ने मुझे समन दिया हैं मैं अब समझ गया हूं कि ईडी ने मुझे समन क्यों भेजा है। अच्छा –  हम सब को रोकने के लिए साजिश का एक हिस्सा हैं। हम एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं।
Advertisement
सुप्रीमकोर्ट में पहुंचा महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा
शिवसेना के बागी विधायकों ने आज सुप्रीमकोर्ट में याचिका डाली हैं, जिस पर सुनवाई की जा रही हैं । उध्दव ठाकरे की तरफ से तेजतर्रार अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी हैं । जिन्होनें बागी विधायकों को कहा हैं कि पहले आपको हाईकोर्ट जाना चाहिए था ,लेकिन बागियों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए याचिका सुप्रीम कोर्ट में लाया गया हैं आगे बागियों ने कह हैं कि हमारे अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं । हमारे कार्यालय में तोड़फोड़ की जा रही हैं हमारे परिवार को धमकिया मिल रही हैं ।    
Advertisement
Next Article