तेलंगाना में ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
हैदराबाद से लगभग 60 km दूर तेलंगाना के मेडक जिले में सोमवार (4 दिसंबर) को एक ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में दो पायलटों की मौत हो गई। भारतीय वायु सेना (IAF) ने कहा कि विमान ने ट्रेनिंग रूटीन के लिए हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकडमी से उड़ान भरी थी, तभी यह दुर्घटना घटी। सेना ने बताया कि इस हादसे में एक ट्रेनर और एक ट्रेनी पायलट की मौत हो गई।
आपको बता दें कि पिलाटस PC 7 MK II एयरक्राफ्ट एक सिंगल इंजन वाला एयरक्राफ्ट है, जिस पर वायुसेना के पायलट ट्रेनिंग लेते हैं। भारतीय वायुसेना ने मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
पायलटों की मौत पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख व्यक्त किया। उन्होंने X पर लिखा, “हैदराबाद के पास हुए इस हादसे से दुखी हूं। यह बेहद दुखद है कि 2 पायलटों की जान चली गई। इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।”
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।