Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Money Laundering Case: IAS संजीव हंस और पूर्व RJD विधायक गुलाब यादव को ED ने किया गिरफ्तार

बिहार के पटना में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शुक्रवार की देर शाम आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया

06:16 AM Oct 18, 2024 IST | Rahul Kumar Rawat

बिहार के पटना में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव को शुक्रवार की देर शाम आय से अधिक संपत्ति और पद के दुरुपयोग के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया

IAS संजीव हंस के ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

कुछ दिन पहले ही ED ने बड़ी करवाई करते हुए संजीव हंसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया था। वहीं इनके कई करीबियों से पूछताछ भी की गई थी। जिसमें जांच के दौरान ED को IAS संजीव हंस की पत्नी के अलावा उनके इनके कई रिश्तेदारों के खिलाफ भी सबूत मिले थे। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को सुबह से कार्रवाई जारी थी।

छापेमारी में बेनामी संपत्ति बरामद

इससे पहले भी आईएएस संजीव हंस और राजद के पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के ठिकानों से ईडी ने लगभग 90 लाख कैश और करीब 13 किलो चांदी के सामान जब्त किया था। वहीं, इनके कई ठिकानों से कई बेनामी संपत्ति के दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य भी बरामद हुए थे।

कई राज्यों में ED ने की छापेमारी

ईडी ने संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के करीबियों के कोलकाता, दिल्ली और मुंबई के चार ठिकानों पर बुधवार को सर्च किया था। लगभग दो माह पहले ईडी ने मनी लांड्रिंग मामले में संजीव हंस व गुलाब यादव के पटना, दिल्ली, पुणे, पंजाब और नोएडा समेत देश के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Advertisement
Advertisement
Next Article