आईएएस वाइव्स एसोसिएशन ने आलमपुर पंचायत में लगाया जांच शिवीर
महकमा पंचायत के विकास के लिए तत्पर है और मुखिया आभा देवी एवं राम अयोध्या सिंह के कुषल नेतृत्व में हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है।
फुलवारी शरीफ : आदर्श ग्राम पंचायत आलमपुर गोनपुरा में आइएएस आफिर्सस वाइव्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित मेगा नि:शुुल्क स्वास्थ्य शिविर में करीब 400 मरीजों को बिभिन्न विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें परामर्श दिया। शिविर का उद्घाटन मुख्य सचिव दीपक कुमार ने किया। काफी अधिक संख्या में मरीजों को लाभ मिलने से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी। इस संबंध में पंचायत के मुखिया आभा देवी ने बताया कि पंचायत के हर वर्ग के लोगों को सरकारी सुविधा के लाभ के साथ साथ इस बार आइएएस वाइव्स एसोसियेशन के सौजन्य से बड़े पैमाने पर आयोजित शिविर का लाभ पंचायत वासियों को मिला।
समाजसेवी राम अयोध्या सिंह ने बताया कि नेत्ररोग विषेषज्ञ डा. सुनील सिंह, डा. सीबीचौधरी, ईएंनटी के डा. रामभवन सिंह, डा. संजीत एवं डा. वंदना, दंत रोग विशेषज्ञ डा. सुनील सिंह एवं डा. कुणाल वर्मा, चर्मरोग विशेषज्ञ डा. रीतिका, हड्डी विभाग के डा. विद्यासागर एवं डा. अमरेष सिंह एवं सामान्य चिकित्सा के डा. मुकेश कुमार सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. स्निग्धा सिन्हा, शिशुु रोग विशेषज्ञ डा. ओम प्रकाश ने पंचायत भवन के अलग अलग कमरों में मरीजों की जांच की। उन्हें परामर्ष दिया। दवाएं भी वितरित की गई। कान की सुनने वाली मशीन, जरूरतमंदों के बीच चश्मा और दिव्यांगों को साइकिल वितरण भी किया गया।
इससे पहले गोदभराई का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिशुओं को उचित आहार के संबंध में उपस्थित महिलाओं को बताया गया।वहीं आइएएस आफिर्सस वाइव्स एसोसियेशन की श्रीमती रश्मि कुमार ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रो में होने से जागरूकता पैदा होती है ,सरकार की योजना से अवगत होते है ,इस तरह का कार्यक्रम हर पंचायत में होनी चाहिए। इस मौके पर श्रीमती विमला सिन्हा, श्रीमती स्वस्ति चौधरी, श्रीमती रत्ना अमृत, श्रीमती शालिनी कुमार सहित करीब 40 सदस्य उपस्थित थे।
समाजसेवी अंजनी कुमार राजू ने कहा कि इस पंचायत में मुख्य सचिव दीपक कुमार, प्रत्यय अमृत, डीडीसी आदित्य कुमार, एसडीएम और बीडीओ, सीडीपीओ की उपस्थिति में 11 बजे प्रारंभ हुआ यह शिविर शाम 4 बजे तक चला। अधिकारियों की उपस्थिति से ऐसा लगा कि पूरा राज्य सरकार का महकमा पंचायत के विकास के लिए तत्पर है और मुखिया आभा देवी एवं राम अयोध्या सिंह के कुषल नेतृत्व में हर संभव प्रयत्न किया जा रहा है।