For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

IB Vaccancy 2024 : बिना परीक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो में मिलेगी नौकरी, 1,51,000 होगी सैलरी

09:30 AM Apr 18, 2024 IST | Beauty Roy
ib vaccancy 2024   बिना परीक्षा इंटेलिजेंस ब्यूरो में मिलेगी नौकरी  1 51 000 होगी सैलरी
IB Vaccancy 2024

IB Vaccancy 2024 : इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB Vaccancy 2024) में नौकरी पाने का सपना देख रहे है युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अलग अलग पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इसके अंतर्गतआईबी ने ACIO-I/Exe, ACIO-II/Exe, JIO-II/Exe, JIO-I/Exe, JIO-II/Tech, SA/Exe, ACIO-II/सिविल वर्क्स और JIO-I/MT के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उमीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस तारीख से पहले करें आवेदन

IB Vaccancy 2024
IB Vaccancy 2024

इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के तहत कुल 660 पदों पर भर्तियां की जाएगी। बता दें कि इन पदों के लिए उम्मीदवार 30 मई तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप भी आईबी में ग्रुप बी और ग्रुप सी के गैर-राजपत्रित रैंक/पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने से पहले दिए गए निर्देश को ध्यान से पढ़ें।

इन पदों पर होगी भर्ती

IB Vaccancy 2024
IB Vaccancy 2024

ACIO-I/Exe- 80 पद
ACIO-II/Exe- 136 पद
JIO-I/Exe- 120 पद
JIO-II/Exe- 170 पद
एसए/एक्सई- 100 पद
JIO-II/टेक- 8 पद
एसीआईओ-II/सिविल वर्क्स- 3 पद
JIO-I/MT- 22 पद
हलवाई-कम-रसोइया- 10 पद
केयरटेकर- 5 पद
पीए (पर्सनल असिस्टेंट)- 5 पद
प्रिंटिंग-प्रेस-ऑपरेटर- 1 पद
कुल पदों की संख्या- 660

इंटेलिजेंस ब्यूरो में क्या योग्यता होनी चाहिए

IB Vaccancy 2024
IB Vaccancy 2024

इंटेलिजेंस ब्यूरो के इस भर्ती के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन करने का मन बना रहे हैं, तो उनके पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए. तभी वे आवेदन करने के लिए योग्य माने जाएंगे।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Beauty Roy

View all posts

Advertisement
×