Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल किया जारी, भारत अभियान की शुरूआत साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा

7वें पुरुष टी20 विश्व कप 2020 का शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जाएगा।

06:50 AM Jul 18, 2019 IST | Desk Team

7वें पुरुष टी20 विश्व कप 2020 का शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जाएगा।

7वें पुरुष टी20 विश्व कप 2020 का शेड्यूल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट पहली बार खेला जाएगा। 18 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर 2020 तक यह टूर्नामेंट पांच हफ्ते तक चलेगा।
Advertisement
पुरुष टी20 विश्व कप सुपर 12 के लिए सीधे क्वालीफाई करने में पूर्व चैंपियन श्रीलंका और बांग्लादेश कम रैंकिंग की वजह से असफल रही हैं। टी20 विश्व कप 2020 में अपनी जगह बनाने के लिए पहले वह ग्रुप चरण प्रतियोगिता खेलेंगे फिर अपनी जगह बना पाएंगे। 
आईसीसी ने सुपर 12 में जिन टीमों ने सीधे क्वॉलिफाई कर लिया है उसके बारे में भी बता दिया है। आईसीसी ने अपना बयान अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है और कहा कि मेजबान टीम के साथ नौ अन्य टीमों को इस टूर्नामेंट में सीधा प्रवेश मिला है। इसमें पहले स्थान के साथ पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान ने जगह बना ली है।
 लेकिन पूर्व चैंपियन श्रीलंका और तीन बार के उप विजेता बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करने के लिए ग्रुप चरण में बाकी 6 टीमों के साथ खेलकर अपनी जगह तय करनी होगी।  क्वॉलिफिकेशन मानदंडों के मुताबिक सुपर 12 चरण में सीधे चोटी की आठ टीमों को जगह मिलती है।
 अब जो बाकी की दो टीमों हैं वह ग्रुप चरण में दूसरी टीमों के साथ खेलेंगी। 2019 में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप क्वालीफायर्स से ग्रुप चरण की अन्य टीमों का निर्धारण होगा। 

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2020 का शेड्यूल

अक्टूबर 24- ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 24- भारत vs दक्षिण अफ्रीका (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 25- न्यूजीलैंड vs वेस्टइंडीज (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 25- क्वालिफायर 1 vs क्वालिफायर 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 26- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर ए 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 26- इंग्लैंड vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 27- न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर बी 2 (बेलेरिव ओवल)
अक्टूबर 28- अफगानिस्तान vs क्वालिफायर बी 1 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 28- ऑस्ट्रेलिया vs वेस्टइंडीज (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 29- भारत vs क्वालिफायर ए 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 29- पाकिस्तान vs क्वालिफायर ए 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
अक्टूबर 30- वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर बी 2 (पर्थ स्टेडियम)
अक्टूबर 31- पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड (गाबा)
अक्टूबर 31- ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 1-   भारत vs इंग्लैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 1-   दक्षिण अफ्रीका vs अफगानिस्तान (एडिलेड ओवल)
नवंबर 2-   क्वालिफायर ए 2 vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 2-   न्यूजीलैंड vs क्वालिफायर ए 1 (गाबा)
नवंबर 3-   पाकिस्तान vs वेस्टइंडीज (एडिलेड ओवल)
नवंबर 3-   ऑस्ट्रेलिया vs क्वालिफायर बी 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 4-   इंग्लैंड vs अफगानिस्तान (गाबा)
नवंबर 5-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 5-   भारत vs क्वालिफायर बी 1 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 6-   पाकिस्तान vs क्वालिफायर बी 2 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 6-   ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7-   वेस्टइंडीज vs क्वालिफायर ए 1 (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 7-   इंग्लैंड vs क्वालिफायर ए 2 (एडिलेड ओवल)
नवंबर 8-   दक्षिण अफ्रीका vs क्वालिफायर बी 1 (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 8-   भारत vs अफगानिस्तान (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)

सेमीफाइनल

नवंबर 11 – पहला सेमीफाइनल (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
नवंबर 12 – पहला सेमीफाइनल (एडिलेड ओवल)

फाइनल 

नवंबर 15 – फाइनल (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड)
Advertisement
Next Article