टीम इंडिया दोहराएगी 2017 की गलती? या हरमनप्रीत एंड कंपनी के बुलंद हौंसले रचेंगे इतिहास
ICC Womens World Cup Previous Records: 2 नवंबर 2025 ये तारीख भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो सकती है। ठीक वैसे ही, जैसे 25 जून 1983 को पुरुष टीम ने लॉर्ड्स में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर वर्ल्ड चैंपियन बनने का इतिहास रचा था। अब वही मौका महिला टीम के सामने है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका को हराकर हरमनप्रीत कौर की टीम भी वो मुकाम हासिल कर सकती है, जिसका इंतजार करोड़ों भारतीय फैंस पिछले 8 सालों से कर रहे हैं। भारत 2017 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने में सफल हुआ था, लेकिन चैंपियंस नहीं बन सका।
ICC Womens World Cup Previous Records: दोनों टीमों में नजर आ रही हैं समानता
1983 की कपिल देव की टीम और 2025 में हरमनप्रीत कौर की टीम में एक बड़ी समानता नजर आ रही है। 1983 में कपिल देव के सामने वेस्टइंडीज जैसी अजेय टीम थी, जबकि 2025 में हरमनप्रीत की टीम के सामने फाइनल में भले ही साउथ अफ्रीका की चुनौती है। मगर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को हराकर यह साबित कर दिया है कि अब वे किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटेंगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जेमिमा रोड्रिग्ज की शतकीय पारी और हरमनप्रीत की कप्तानी ने 8 साल से अजेय रही ऑस्ट्रेलियाई टीम का विजय रथ रोक दिया।
मुश्किल होगा अफ्रीका की चुनौती
ग्रुप स्टेज में भारत को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल आसान नहीं होगा। भारतीय टीम का वनडे रिकॉर्ड प्रोटियाज टीम के खिलाफ भले ही 20-13 से बेहतर हो, लेकिन वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर हैं।
अब सवाल सिर्फ इतना है क्या हरमनप्रीत एंड कंपनी 2017 की गलती दोहराएगी, जब उन्हें फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी या इस बार इतिहास अपने नाम करेगी? पूरे देश की निगाहें अब उस जवाब पर टिकी हैं जो 2 नवंबर यानि आज शाम नवी मुंबई के आसमान तले लिखा जाएगा।
Also Read: INDW vs SAW फाइनल पर इंद्र देव की बुरी नजर, जानिए बारिश हुई तो कैसे मिलेगा नया चैंपियन?