Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC World Cup 2019, IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का लिया फैसला

आईसीसी विश्व कप 2019 का आठवां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जा रहा है। साउथम्पटन के द रोज बाउल क्रिकेट मैदान में दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।

09:15 AM Jun 05, 2019 IST | Desk Team

आईसीसी विश्व कप 2019 का आठवां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जा रहा है। साउथम्पटन के द रोज बाउल क्रिकेट मैदान में दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं।

आईसीसी विश्व कप 2019 का आठवां मैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में खेला जा रहा है। साउथम्पटन के द रोज बाउल क्रिकेट मैदान में दोनों टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। भारतीय टीम को विश्व कप 2019 के खिताब की प्रबल दावेदार माना जा रहा है और वहीं साउथ अफ्रीका टीम अपने पहले दो मैचों में इंग्लैंड और बांग्लादेश से हार चुकी है। आज साउथ अफ्रीका टीम भारत के खिलाफ तीसरा मैच खेल रही है और वह उम्मीद करेगी की वह इस मैच में जीत दर्ज कर सके। 
Advertisement
इंग्लैंड और बांग्लादेश से हारकर इस समय साउथ अफ्रीका का मनोबल पुरी तरह से टूटा हुआ है। अगर इसे भारत की नजरों से देखा जाए तो यह बहुत अच्छी बात है। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट की वजह से विश्व कप के टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। टीम प्रबंधन को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि भारत के खिलाफ तीसरे मैच में स्टेन फिट हो जाएंगे परंतु हुआ तो कुछ ओर ही। 
तेज गेंदबाज ब्यूरॉन हेंड्रिक्स को स्टेन की गजह टीम में शामिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज लुंगी नगिडी भी चोटिल हैं और वह यह मैच नहीं खेल रहे हैं। नगिडी को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में मांसपेशियों में खिंचाव की परेशानी हो गई थी जिसके बाद वह 10 दिनों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। 

साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले को भारत को गेंदबाजी दी। 

ये हैं दोनों टीमें

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, के एल राहुल, केदार जाधव, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डीकॉक, हाशिम अमला, फाफ डुप्लेसी, रासी वैन दुसां, डेविड मिलर, जेपी ड्युमिनी, एंडेल फेहलुकवायो, क्रिस मॉरिस, कागिसो रबाडा, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी
Advertisement
Next Article