Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

WC 2019: ऋषभ पंत इंग्लैंड जाएंगे चोटिल शिखर धवन के ‘कवर’ बनकर

भारतीय क्रिकेट टीम को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को अंगूठे में फ्रेक्चर के चक्कर में वल्र्ड कप से 3 हफ्तों के लिए बाहर होना पड़ा है।

07:15 AM Jun 12, 2019 IST | Desk Team

भारतीय क्रिकेट टीम को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को अंगूठे में फ्रेक्चर के चक्कर में वल्र्ड कप से 3 हफ्तों के लिए बाहर होना पड़ा है।

भारतीय क्रिकेट टीम को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के तूफानी ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन को अंगूठे में फ्रेक्चर के चक्कर में वल्र्ड कप से 3 हफ्तों के लिए बाहर होना पड़ा है। चोटिल सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की जगह अब युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उनकी जगह लेने के लिए इंग्लैंड भेजे जाने का फैसला किया गया है। 
Advertisement
बता दें कि शिखर धवन को टीम  से बाहर नहीं किया गया है और वह इंग्लैंड में ही रहेंगे और इस दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखरेख करेंगे। बतातें चलें कि इससे पहले भारत के 15 सदस्यीय विश्व कप टीम के लिए ऋषभ पंत को नजर अंदाज कर दिया गया था,लेकिन ऋषभ पंत और अंबाती रायडू का स्टैंडबाय के रूप में टीम में जगह मिली थी। 
वहीं धवन के चोटिल होने के बाद टीम प्रबंधन ने दिल्ली के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत का चयन किया है।  बता दें कि जब टीम में ऋषभ पंत को नहीं चुना गया था उस समय कई सारे लोगों ने इस पर निराशा भी जताई थी। वहीं धवन की चोट के तुरंत बाद ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने जल्दी ही पंत को टीम में शामिल करने की वकालत की थी। 

धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में हुए थे चोटिल

रविवार को  ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए विश्व कप मुकाबले में शिखर धवन ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 117 रन बनाए थे और वह मैन ऑफ द मैच भी चुने गए थे। इतना ही नहीं इस मैच में भारत ने पूरे 36 रनों से जीत हासिल की थी। उसी मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नैथन कूल्टर नाइल जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक गेंद धवन के अंगूठे पर लग गई थी। धवन इसके बाद से मैदान पर फील्डिंग के नहीं उतरे थे। उस दौरान मैच में रवींद्र जडेजा ने धवन की जगह फील्डिंग की थी। 
आईपीएल 2019 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए पंत ने लगभग सभी को हैरान किया था। वहीं वल्र्ड कप की टीम में पंत के चयन ना होने पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने हैरानी भी जताई थी। लेकिन अब शिखर धवन पर अंतिम फैसला होने के बाद ऋषभ पंत को टीम में शामिल करने का निर्णय ले लिया गया है। 
Advertisement
Next Article