For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ICICI Bank Minimum Balance Requirement Hike: ICIC बैंक धारकों के लिए बुरी खबर, हुए ये बदलाव

04:10 PM Aug 09, 2025 IST | Amit Kumar
icici bank minimum balance requirement hike  icic बैंक धारकों के लिए बुरी खबर  हुए ये बदलाव
ICICI Bank Minimum Balance Requirement Hike

ICICI Bank Minimum Balance Requirement Hike: ICICI बैंक में अगर आपका सेविंग अकाउंट है, तो आपके लिए एक बुरी खबर है। बैंक ने अपने बचत खातों के न्यूनतम औसत बैलेंस (Minimum Average Balance - MAB) की सीमा में बड़ा बदलाव किया है। यह बदलाव 1 अगस्त 2025 से लागू होगा।

ICICI Bank Minimum Balance Requirement Hike: अब कितना रखना होगा न्यूनतम बैलेंस?

ICICI बैंक ने मेट्रो और शहरी क्षेत्रों के लिए सेविंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की सीमा 10,000 रुपए से बढ़ाकर 50,000 रुपए कर दी है। यह बढ़ोतरी 5 गुना तक है।

Statewise ICICI Bank New Balance Limit

अर्द्ध-शहरी क्षेत्रों (Semi-Urban) – 25,000 रुपए

ग्रामीण क्षेत्रों (Rural) – 10,000 रुपए

पहले सभी क्षेत्रों में औसतन 10,000 रुपए तक बैलेंस बनाए रखना जरूरी था, लेकिन अब अलग-अलग क्षेत्रों के हिसाब से ये सीमा तय की गई है।

मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर क्या होगा?

अगर कोई ग्राहक अपने खाते में तय न्यूनतम बैलेंस को बनाए नहीं रखता है, तो उस पर जुर्माना (Penalty) लगाया जाएगा। बैंक ने ग्राहकों से आग्रह किया है कि वे अपने अकाउंट की स्थिति जांचें और नए नियमों का पालन करें ताकि जुर्माने से बचा जा सके।

Other Banks Minimum Balance Requirement

अब ICICI बैंक का मिनिमम बैलेंस देश के सभी बैंकों में सबसे ज्यादा हो गया है। SBI (भारतीय स्टेट बैंक) ने तो साल 2020 में ही अपने बचत खातों के लिए मिनिमम बैलेंस की शर्त को खत्म कर दिया था।

HDFC बैंक में अभी भी क्षेत्र के अनुसार निम्न लिमिट है:

मेट्रो/शहरी क्षेत्र: 10,000 रुपए

अर्द्ध-शहरी क्षेत्र: 5,000 रुपए

ग्रामीण क्षेत्र: 2,500 रुपए

Axis, Kotak, Yes Bank जैसे कई अन्य बैंकों में यह सीमा 2,000 रुपए से 10,000 रुपए तक है। इनकी तुलना में ICICI बैंक की नई लिमिट काफी ज्यादा है।

 ब्याज दरों में भी कटौती

ICICI बैंक ने अप्रैल 2025 में अपने बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दर (Interest Rate) में 0.25% की कटौती की थी।

अब सेविंग अकाउंट पर ब्याज दर केवल 2.75% रह गई है। वहीं, अगर खाता धारक के खाते में 50 लाख रुपए से अधिक राशि है, तो उस पर अब 3.25% ब्याज मिलेगा, जो पहले ज्यादा था।

क्यों किया गया यह बदलाव?

बैंकों को अपने दैनिक खर्चों और निवेश की जरूरतों को पूरा करने के लिए खातों में एक तय राशि बनाए रखने की आवश्यकता होती है। इसलिए ICICI बैंक ने यह फैसला लिया है ताकि ऑपरेशनल कॉस्ट को बेहतर तरीके से मैनेज किया जा सके।

अब ग्राहकों को क्या करना चाहिए?

ग्राहक अपने खाते की नियमित जांच करें।

यह सुनिश्चित करें कि आपके खाते में नए नियम के अनुसार मिनिमम बैलेंस मौजूद हो। ऐसा न करने पर हर महीने जुर्माना देना पड़ सकता है, जिससे वित्तीय नुकसान हो सकता है।

Gold Silver Rate Today 9 August: रक्षाबंधन पर सोने-चांदी का देखें ताजा भाव, जानें दिल्ली में क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×