दिल्ली को दहलाने की साजिश, गाजीपुर में मिले IED को किया गया डिफ्यूज
गाजीपुर की फूल मंडी में मिले एक लावारिस बैग से बरामद IED को डिफ्यूज कर दिया गया है।
02:25 PM Jan 14, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली के गाजीपुर इलाके में गणतंत्र दिवस से पहले बम की खबर मिलने से हड़कंप मच गया है। गाजीपुर की फूल मंडी के पास मिले एक लावारिस बैग से बरामद IED को डिफ्यूज कर दिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) ने जेसीबी की मदद से एक बड़ा गड्ढा खुदवाया और आईईडी में उसमें ब्लास्ट कर दिया। वहीं मौके पर मौजूद स्पेशल सेल की टीम ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
Advertisement
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 10.20 बजे गाजीपुर फूल बाजार में एक संदिग्ध बैग के बारे में एक कॉल आई, जिसके बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की एक टीम और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पंहुचा था।
जांच पड़ताल में बैग में आईईडी होने की जानकारी मिली जिसके बाद इलाके में जेसीबी के जरिए एक बड़ा गड्ढा खोदा गया। दिल्ली पुलिस का कहना है कि एहतियात के तौर पर सारे SOP को फॉलो करवाया जा रहा है।
Advertisement