एक महिला करती तो घर जला देते, रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर मिमी चक्रवर्ती ने उठाए सवाल
रणवीर सिंह की नेकेड फोटोज के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मानो मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। सभी ने बड़े ही फनी अंदाज़ मे एक्टर के नेकेड फोटोशूट पर रियेक्ट किया है। वही अब रणवीर सिंह के इस फोटोशूट पर टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने एक बड़ा सवाल उठाया है।
12:54 PM Jul 23, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह के नेकेड फोटोशूट ने न सिर्फ फैंस बल्कि सेलिब्रिटीज को भी हिलाकर रख दिया है। जिसने भी ये तस्वीरें देखी वो हैरान रह गया। ये तस्वीरें जहां कुछ लोगो को परेशान कर रही है, वही कुछ लोग एक्टर का ये न्यूड फोटोशूट देखकर उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे। जिससे ये तो साफ़ है कि आप चाहे रणवीर सिंह की इस हरकत के लिए उन्हें खरी खोटी सुनाओ या उनकी हिम्मत की दात दो लेकिन आप ये तस्वीरें इग्नोर नहीं कर पाएंगे, जहां रणवीर सिंह बिना कपड़ो के अलग- अलग पोज़ दे रहे है और अपने मस्कुलर बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे है।
Advertisement
एक्टर की इन फोटोज के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मानो मीम्स की बाढ़ आ चुकी है। सभी ने बड़े ही फनी अंदाज़ मे एक्टर के नेकेड फोटोशूट पर रियेक्ट किया है। वही इस पर सेलिब्रिटीज के रिएक्शन भी सामने आये है। अब रणवीर सिंह के इस फोटोशूट पर टीएमसी सांसद और एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने एक बड़ा सवाल उठाया है।
मिमी चक्रवर्ती ने एक साथ दो ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या महिलाओं की फोटोज पर भी ऐसी ही तारीफ मिलेगी? एक्ट्रेस ने लिखा, ‘रणवीर सिंह का लेटेस्ट फोटोशूट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और ज्यादातर लोग एक्टर की तारीफ कर रहे हैं। बस सोच रही हूं कि अगर कि वह एक महिला होते तो क्या तब भी उनकी इसी तरह तारीफ होती। या फिर आप उनका घर जला देते, मोर्चा निकालते, उन्हें जान से मारने की धमकी देते या फिर उन्हें शर्मसार करते?’
इसके आगे मिमी चक्रवर्ती ने लिखा, ‘हम हमेशा इक्वालिटी की बात करते हैं। अब वो कहां हैं? आप जानते हैं आपका नजरिया या तो कुछ बदल सकता है या फिर उसे पूरी तरह से तबाह कर सकता है। इस मामले में हमारे नज़रिये को बड़ा करे क्योंकि यह बॉडी बहुत ही त्याग के बाद आती है (ना नमक, ना चीनी और ना ही कार्ब्स)।’
एक्ट्रेस के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दें कि रणवीर सिंह अपनी फोटोज में बिना कपड़े पहने एक कारपेट पर लेटे हुए नजर आए हैं और कुछ फोटोज में वह बैठे हुए भी दिखे हैं। इन तस्वीरों की वजह से एक्टर को ट्रोल भी होना पड़ रहा है। रणवीर की फोटो देखने के बाद बहुत सारे यूजर्स ने उन्हें स्पाइडर, छिपकली, ब्रेड पर लगे पीनट बटर जैसा बताया है।
Advertisement