अगर AAP कि सरकार पंजाब मे आएगी तो जनता की राय पर आधारित होगा राज्य का बजटः केजरीवाल
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनैतिक पाटियां आपना दमखम अजमा रही हैं
07:09 PM Jan 24, 2022 IST | Desk Team
पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है। जिसके लिए सभी राजनैतिक पाटियां आपना दमखम अजमा रही हैं। इसी बीच आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 2022 में जब उनकी पार्टी पंजाब में सरकार बनाएगी, तो जनता के सुझावों से राज्य का वार्षिक वित्तीय बजट तैयार किया जाएगा।
Advertisement
उन्होंने कहा कि दिल्ली में उनकी सरकार जनता की राय को ध्यान में रखकर बजट तैयार करती है। केजरीवाल ने सोमवार को यहां एक बयान में कहा कि दिल्ली की आप सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है। बजट तैयार करने के लिए दिल्ली के आम लोगों और कारोबारियों से सुझाव मांगे जा रहे हैं। पंजाब में भी आप की सरकार बनने पर इसी तरह से बजट तैयार किया जाएगा। पंजाब का बजट तैयार करने से पहले आम आदमी, खासकर ट्रेडर्स, बिजनेसमैन, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं और कर्मचारियों समेत सभी वर्गों की राय ली जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों, ट्रेडर्स और व्यापारियों के साथ बैठक के दौरान मिले सुझावों को बजट में शामिल करेगी ताकि उनकी समस्याओं का समाधान किया जा सके। राज्य के उपेक्षित और वंचित वर्ग अपनी समस्याओं और सुझावों को सीधे सरकार तक पहुंचा सकेंगे और सरकार उनकी राय को बजट और योजनाओं में शामिल करेगी। केजरीवाल ने कहा,दिल्ली सरकार का यह बजट स्वराज बजट है।इसके तहत दिल्ली की जनता और कारोबारियों को बजट तैयार करने में सहभागी बनाया जाएगा और उनकी राय और सुझावों को अगले साल के वार्षिक बजट में शामिल किया जाएगा।
Advertisement