For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बंगालियों की फिक्र तो बंगाल में सीएए लागू करें ममता बनर्जी: Himanta Biswa Sarma

09:20 AM Jul 18, 2025 IST | Neha Singh
बंगालियों की फिक्र तो बंगाल में सीएए लागू करें ममता बनर्जी  himanta biswa sarma
Himanta Biswa Sarma

Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि ममता बनर्जी को अगर सही में बंगालियों की फिक्र है तो वह राज्य में सीएए लागू क्यों नहीं करती हैं? मीडिया से बात करते हुए असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी को यह समझना होगा कि असम में बंगाली पहले से ही व्यापक असमिया समाज में समाहित हो चुके हैं। आज, उनकी अपनी सांस्कृतिक पहचान है, उनके विधायक हैं और वे हर क्षेत्र में सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं। वे अपनी भाषा और धर्म का खुलकर पालन करते हैं, दुर्गा पूजा मनाते हैं और हमारे सामाजिक ताने-बाने का एक अभिन्न अंग हैं।

सीएए लागू करें ममता बनर्जी- सीएम

हिमंता (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, बंगाली असम में एक सहयोगी आधिकारिक भाषा है और कुछ क्षेत्रों में तो यह आधिकारिक भाषा भी है। उन्होंने कहा कि मैं ममता बनर्जी से पूछना चाहता हूं कि अगर उन्हें सचमुच बंगालियों की परवाह है, तो उन्होंने पश्चिम बंगाल में सीएए लागू क्यों नहीं किया? असली सवाल यह है कि क्या ममता बनर्जी सभी बंगालियों की परवाह करती हैं, या सिर्फ मुस्लिम बंगालियों की? मेरे विचार से, उनकी रुचि सिर्फ मुस्लिम बंगालियों में है। अगर वह सिर्फ मुस्लिम बंगालियों के लिए असम आती हैं, तो यहां के असमिया लोग और हिंदू बंगाली इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Himanta Biswa Sarma.png
Himanta Biswa Sarma

बांग्लादेशियों का मुद्दा गरमाया

हिमंता (Himanta Biswa Sarma) ने कहा, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अक्सर बंगाली अस्मिता के आधार पर राज्य में राजनीति करती हैं। लेकिन, उन पर राज्य में तुष्टीकरण की नीति लागू करने के आरोप लगते रहे हैं। असम के मुख्यमंत्री सरमा उनके मुखर विरोधी रहे हैं। बंगाल में फिलहाल रोहिंग्या और बांग्लादेशियों का मुद्दा गरमाया है। इस वजह से ममता बनर्जी भाजपा के निशाने पर हैं।

ये भी पढ़ेंः- पाक-चीन की बढ़ी टेंशन, भारत ने पृथ्वी-2 और अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइलों का सफल परीक्षण किया

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×