ट्रेन में कंफर्म टिकट नहीं मिलने पर अब परेशान होने की जरूरत नहीं,इस तरीके से आपको मिल जाएगी सीट
अगर दूर का सफर हो तो हम सभी लोग वहां ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं। लेकिन बात जब त्यौहारों की हो दीपावली,ईद,होली आदि तो ऐसे मौके पर ट्रेनों में काफी तदाद में भीड़ रहती है।
10:27 AM Jun 18, 2019 IST | Desk Team
अगर दूर का सफर हो तो हम सभी लोग वहां ट्रेन से जाना ही पसंद करते हैं। लेकिन बात जब त्यौहारों की हो दीपावली,ईद,होली आदि तो ऐसे मौके पर ट्रेनों में काफी तदाद में भीड़ रहती है। ट्रेन में सीट मिल पाना तो बहुत दूर की बात पैर रखने तक की भी जगह नहीं मिल पाती है।
Advertisement
इन दिनों भी ट्रेनों में कुछ ऐसा ही हाल हो रखा है। क्योंकि गर्मी का मौसम है और आगे कुछ महीनों तक भी टिकट कंफर्म तो हो ही नहीं सकती है। लेकिन ऐसे में किसी को बहुत जरूरी काम से जाना है तो उसका क्या होगा सोचा है? तो चालिए हम आपकी मदद के लिए आपको एक आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप आसानी से सफर कर सकेंगे।
ऐसे करें इस फीचर्स का इस्तेमाल
दरअसल आईआरसीटीसी की विकल्प स्कीम के बारे में बहुत की कम लोगों को मालूम है। इस स्कीम के तहत अगर किसी यात्री कोट्रेन शुरू होने तक सीट नहीं मिल पाती तो उसको उसी रूट पर जाने वाली अगली ट्रेन में सीट दी जाती है। यदि आपका टिकट कंफर्म नहीं होता है तो आपको इस विकल्प स्कीम के तहत सीट दी जाती है।
यात्री इस स्कीम का लाभ सभी कैटिगरी और सभी ट्रेनों में उठा सकते हैं। इस स्किम के तहत यात्री को किसी भी ट्रेन में टिकट मिल जाती है। इसका मतलब वह उस ट्रेन में सफर नहीं कर सकता जिसमें उसने पहले टिकट बुक कराई थी।
ये स्कीम इस चीज पर करती है निर्भर
रेल मंत्रालय ने विकल्प स्कीम की शुरूआत वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की है। इस स्कीम में जिन यात्रियों का टिकट वेटिंग लिस्ट में रहता है उन्हें दूसरी ट्रेन में जगह मिलने पर सीट देने का विकल्प रहता है।
इस स्कीम की शुरूआत इसलिए की गई ताकि खाली सीट का उपयोग करा जा सकते। ये स्कीम पूरी तरह से ट्रेन और सीट की उपलब्धता पर निर्भर रहती है। यानि की ये जरूरी नहीं है कि यात्री का किस ट्रेन में कंफर्म टिकट मिल ही जाएगा।
Advertisement