टीम इंडिया से बाहर हुए तो इंग्लैंड में जाकर जलवा दिखा रहे हैं पुजारा
अपनी खराब फॉर्म के चलते पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा ऊपर से फैंस ने भी जमकर खरी खोटी सुनाई। लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने काउंट्री क्रिकेट में धमाल मचा दिया है
04:42 PM Apr 18, 2022 IST | Desk Team
अपनी खराब फॉर्म के चलते पुजारा को भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा ऊपर से फैंस ने भी जमकर खरी खोटी सुनाई। लेकिन चेतेश्वर पुजारा ने काउंट्री क्रिकेट में धमाल मचा दिया है और वहां अपने पहले ही मैच में उन्होंने दोहरा शतक जड़ सबके सवाल के जवाब दे दिए हैं। पुजारा की इस लाजवाब पारी के दम पर उनकी टीम ससेक्स यह मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही। पुजारा ने अपनी पारी के दौरान 387 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौकों की मदद से 201 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनका साथ कप्तान टॉम हैन्स ने दिया जिन्होंने 243 रनों की पारी खेली।
Advertisement
आपको बता दें काउंटी चैंपियनशिप में पुजारा दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बने हैं, उनसे पहले पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन दो बार यह कारनामा कर चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 52 पारियों और 2 साल के बाद शतक जड़ा है। उन्होंने आखिरी बार 100 रन का आंकड़ा जनवरी 2020 में कर्नाटका के खिलाफ पार किया था। इन दो सालों में उन्होंने 30.36 की औसत से 1518 रन बनाए थे।
पुजारा की इस नाबाद पारी के दम पर ससेक्स अपनी हार को टालने में कामयाब रही। डर्बीशर ने पहली पारी आठ विकेट पर 505 रन बनाकर घोषित की थी जिसके जवाब में ससेक्स की टीम पहली पारी में 174 रन पर ढेर हो गई जिसमे पुजारा ने 6 की पारी खेली थी और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था। आखिरी दिन का खेल खत्म होने तक ससेक्स ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 513 रन बनाए और यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
Advertisement