For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ओलंपिक फाइनल हुआ तो सोच सकता हूं...' T20I में रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं विराट कोहली !

टी20 में वापसी पर विचार कर सकते हैं विराट, 2028 ओलंपिक फाइनल पर नजर

03:51 AM Mar 15, 2025 IST | Nishant Poonia

टी20 में वापसी पर विचार कर सकते हैं विराट, 2028 ओलंपिक फाइनल पर नजर

 ओलंपिक फाइनल हुआ तो सोच सकता हूं     t20i में रिटायरमेंट से वापस आ सकते हैं विराट कोहली

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी विराट कोहली ने हाल ही में एक हल्की-फुल्की बात के जरिए अपने फैंस को एक्साइट कर दिया है। उन्होंने इशारा किया है कि अगर भारत 2028 के लॉस एंजेलेस ओलंपिक में फाइनल तक पहुंचता है, तो वो एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं – सिर्फ उस एक मुकाबले के लिए।

विराट ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कहा था। लेकिन एक स्पोर्ट्स समिट के दौरान पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ईसा गुहा से बातचीत में उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, “अगर इंडिया 2028 ओलंपिक फाइनल में पहुंचती है, तो मैं एक मैच के लिए रिटायरमेंट से वापस आने का सोच सकता हूं। ओलंपिक मेडल जीतना शानदार होगा।”

2028 ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी 128 साल बाद हो रही है और ये टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे कई मौजूदा खिलाड़ी उसमें भाग लेने को लेकर उत्साहित हैं।

IPL 2025: विराट कोहली के निशाने पर बड़ा T20 रिकॉर्ड, बाबर आज़म को पछाड़ने का मौका

विराट ने इस बातचीत में महिला खेलों की प्रगति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है और अब उनके खेल को भी वैसा ही सम्मान और पैसा मिलने लगा है जैसा पुरुषों को मिलता है। “महिलाएं खुद ही अपने बदलाव की वजह बनीं। अब उनके खेल में भी अच्छी कमाई हो रही है और WPL इसका बड़ा उदाहरण है,” कोहली ने कहा।

उन्होंने आगे जोड़ा, “किसी भी देश में खेल को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ पुरुषों की नहीं, बल्कि सभी की भागीदारी ज़रूरी है। आज बैडमिंटन, बॉक्सिंग, रेसलिंग जैसे खेलों में भी हमारी महिला खिलाड़ी शानदार कर रही हैं। हमें बस और सपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर देने की जरूरत है।”

विराट ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन किया, जहां भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताब जीता। कोहली ने 5 मैचों में 218 रन बनाए, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रन की पारी शामिल है।

अब कोहली एक बार फिर आईपीएल 2025 में RCB की जर्सी में नजर आएंगे, जहां टीम की शुरुआत KKR के खिलाफ होगी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×