'मनमानी की तो ठीक कर दूंगा', बुलडोजर एक्शन से नाराज विधायक ने SDM को ही दे डाली धमकी
Prakash Dwivedi: उत्तर प्रदेश के बांदा में भाजपा के सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नेतागिरी दिखाने के चक्कर में एसडीएम को ही धमकी दे दी। उनका एक एसडीएम को फोन पर डांटने का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बबेरू के एसडीएम वर्मा को सब कुछ ठीक करने और उन्हें काम करना सिखाने की बात कह रहे हैं।
यह पूरा मामला जिले के बबेरू कस्बे का है जहाँ कल सहकारी समिति परिसर में बने एक पुराने मकान को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सहकारी समिति के बुलडोजर से ढहा दिया गया। वह मकान गोलू पांडे नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है। मकान ढहाने के बाद गोलू ने यह बात विधायक प्रकाश द्विवेदी को बताई, जिसके बाद विधायक प्रकाश द्विवेदी मौके पर पहुँचे और वहीं से बबेरू एसडीएम को फोन करके उन्हें जमकर फटकार लगाई।
आकर ठीक कर देंगे- विधायक
भाजपा विधायक ने कहा कि अगर आप किसी का मिशन पूरा करने बबेरू आए हैं तो अपनी आदत सुधार लीजिए, हम आपसे एक बार निवेदन करेंगे और अगर मनमानी करोगे तो हम आकर ठीक कर देंगे, यह हमारा वादा है। विधायक ने कहा, जिसे बताना है कह दो, मैं तुम्हें काम करना सिखा दूँगा, इसे लिखित में ले लो। विधायक की बातचीत का यह वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ दिन पहले ही विधायक पर एक एसडीएम के साथ मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगा था।
'बिना नोटिस दिए बुलडोज़र चलवा दिया'
बबेरू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक प्रकाश द्विवेदी ने बताया कि गोलू पांडेय ने उन्हें फोन पर बताया कि एसडीएम और सहकारी समिति द्वारा उनका मकान गिराया जा रहा है। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पहले इस समिति के अध्यक्ष थे, सहकारी समिति की कई दुकानें उनके भाइयों के नाम पर हैं। स्थानीय प्रशासन को धोखे में रखकर उनके द्वारा यह मकान गिराया गया है, जबकि मकान मालिक के पास मकान से संबंधित दस्तावेज भी मौजूद हैं, लेकिन एसडीएम रजत वर्मा और सहकारी समिति के अधिकारियों ने बिना किसी नोटिस के अचानक मकान पर बुलडोज़र चलवा दिया।
'ज़िलाधिकारी को कुछ नहीं पता'
उन्होंने आरोप लगाया कि तोड़फोड़ के समय पूरा परिवार घर पर था और घर का सारा सामान भी घर पर ही था। महिलाओं को महिला पुलिस ने थाने भेज दिया। उन्होंने ज़िलाधिकारी पर भी आरोप लगाया और कहा कि ज़िलाधिकारी को कुछ नहीं पता, वो अपने अधीनस्थों के कहने पर ही काम करती हैं, ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी।
Also Read- धर्मांतरण को लेकर खुलासा- जबरन मीट बनवाया, फिर कई बार रेप किया, बहन ने भी किया ब्लैकमेल