IPL के Playoffs में अगर बारिश हो जाए तो ऐसे निकलेगा मैच का फैसला
इस प्लेऑफ में अगर बारिश परेशानी डालती है तो मुकबलों का हल कैसे निकलेगा? चलिए आपको बताते हैं।
05:10 PM May 23, 2022 IST | Desk Team
IPL 2022 का प्लेऑफ खेलने के लिए चार टीमें मिल चुकी हैं। इस सीजन गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स, लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच प्लेऑफ की जंग होगी। मगर इस प्लेऑफ में अगर बारिश परेशानी डालती है तो मुकबलों का हल कैसे निकलेगा? चलिए आपको बताते हैं।
Advertisement
प्लेऑफ के मैचों में अगर मौसम बाधा डालता है तो फिर मैचों का रिजल्ट सुपर ओवर के जरिए निकाला जाएगा। अगर सुपर ओवर टाई होता है तो एक और सुपर ओवर का आयोजन होगा। ये नियम आईपीएल 2022 के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैचों में ही नहीं, बल्कि फाइनल मैच के लिए भी बनाया गया है। वहीं अगर सुपर ओवर भी नहीं खेला जा सकता तो फिर लीग स्टेज के पॉइंट्स टेबल में ज्यादा पॉइंट्स वाली टीम को विजेता माना जाएगा।
दरअसल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बारिश की सम्भावना को देखते हुए ये नियम बनाए गए हैं। इसके अलावा खबर मौसम के चलते मैच को देर से शुरू करने का ऑप्शन भी रखा गया है। यानि जो मैच 7:30 बजे शुरू होते थे वो रात 9:40 तक भी शुरू हो सकते हैं। वहीं फाइनल मैच के लिए इस समय को रात 10:10 मिनट तक बढ़ा दिया गया है। अगर मैच इस समय भी शुरू नहीं हो पाता है तो समय के साथ साथ ओवर की संख्या को कम किया जाएगा और 5 -5 ओवर का मैच रात 12:30 से भी शुरू किया जा सकता है।
हालाँकि फाइनल मैच के लिए 30 मई को रिज़र्व डे के रूप में रखा गया है। अगर फाइनल 29 मई से शुरू होता है यानि कम से कम एक गेंद भी इस दिन फेंकी जाती है लेकिन उस दिन खेल खत्म नहीं नहीं होता है, तो मैच को रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। मैच उसी पॉइंट जहां वो पिछले दिन रुका था। ये सुविधा सिर्फ फाइनल मैच के लिए हैं क्वालीफायर और एलिमिनेटर के लिए रिज़र्व डे नहीं है।
Advertisement