Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राज्य सत्ता से नीतीश और मोदी को नहीं हटाया तो राज्य और बिमारू हो जायेगा : डा. अरूण कुमार सिंह

आज सीबीआई के द्व ारा जो एफडेविट कर दिया गया वह सामने आया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के लोगों को कैसे फंयास जाता है।

06:42 PM Nov 23, 2018 IST | Desk Team

आज सीबीआई के द्व ारा जो एफडेविट कर दिया गया वह सामने आया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के लोगों को कैसे फंयास जाता है।

पटना : सांसद डा. अरूण कुमार ङ्क्षसह ने हम सेकुलर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिलने के बाद पत्रकारों से कहा कि निश्चित तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री को राज्य की सत्ता से निकालने की जरूरत है। वे दोनों बिमार हैं राज्य पहले से बिमारू राज्य में सुमार है। अगर इन दोनों को नहीं हटाया गया तो फिर से वे और बिमारू राज्य बना देंगे। उन्होंने एक सवाल के जवाब मे कहा कि हमने रालोसपा पार्टी को खड़ा करने में बहुत बड़ा योगदान दिया है।

हमने उपेन्द्र कुशवाहा जी को बनाया था हमें उन्होंने नहीं खड़ा किया। उपेन्द्र कुशवाहा जी ने मुख्यमंत्री से डीएनए टेस्ट का रिपोर्ट मांग कर कौन गुनाह किया है। हम लोग भी 12 वर्षों तक लालू प्रसाद जी के विरोध में रहे और धरना-प्रदर्शन किया। कई बार जेल जा चुके हैं। लेकिन नीतीश सरकार की तरह नहीं कि अपनी मांगों को मांगने वालों पर लाठी चलायेंगे। हमारी 40 वर्षों का रिश्ता रहा है। नीतीश कुमार व मोदी को हटाने के लिए जहर पीना पड़े तो जहर पीना मंजूर है।

चरवाहा घोटाला 700 करोड़ का था लेकिन अब बहुत बड़ा घोटाला हुआ। ल ालू प्रसाद को जेल में नहीं बाहर रहना चाहिए था लेकिन वे जेल में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हमने कहा था कि बेरोजगारों को पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। लेकिन वे नहीं दे पाये। हमारे कार्यकाल में किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं पर च र्चा की गयी थी लेकिन वे कुछ करनहीं पाये।

ये मुझे ही नहीं बल्कि पूरे बिहारवासियों को धोखा दिया है। उन्हें बिहार की जनतार माफ नहीं करेगी। हमने पहले ही कहा था कि लालू प्रसाद को फंसाया गया है। आज सीबीआई के द्व ारा जो एफडेविट कर दिया गया वह सामने आया है कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के लोगों को कैसे फंयास जाता है। हमने उस समय भी बोला था कि लालू जी को फंसाया गया है लालू को न्याय मिलेगा और वे आग की भ_ी में तपकर सोनों निकलेंगे।

Advertisement
Advertisement
Next Article