Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पाकिस्तान की जीत नहीं तो भारत T20 WorldCup से बहार

11:09 AM Oct 14, 2024 IST | Anjali Maikhuri

If Pakistan doesn't win then India is out of T20 World Cup :

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच हारकर अपने वर्ल्डकप जीतने की लगभग साड़ी उमीदें खो दी हैं इस हार के बाद भारतीय टीम की हालत इस कदर खराब है है की उन्हें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान की टीम का सहारा लेना पड़ेगा पाकिस्तान जिन्हें भारत का सबसे बड़ा राइवल माना जाता है आज भारत को खुद आगे बढ़ने के लिए उस टीम की मदत की जरूरत है

Advertisement

ऐसी बिच भारतीय कोच अमोल मजूमदार ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 मुकाबले से पहले पाकिस्तान को शुभकामनाएं दीं। रविवार को ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद भारत बाहर होने की कगार पर है। हालांकि, वे अभी भी सेमीफाइनल में जगह बना सकते हैं, लेकिन उसके लिए पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को हराना होगा

इस टूर्नामेंट के आखरी चार में पहुंचने के लिए भारत चाहेगी कि पाकिस्तान न्यूजीलैंड को हरा दे। इस बात का जिक्र एक पत्रकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कोच अमोल मजूमदार से किया। इस पर मजूमदार ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह पाकिस्तान को मैच के लिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं। भारतीय कोच ने यह भी कहा कि भारतीय टीम मैच को करीब से देख रही होगी। उन्होंने कहा, 'यह एक अच्छा सवाल है। मैं पाकिस्तान को शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं बस इतना ही कह सकता हूं। लेकिन हम मैच को करीब से देख रहे होंगे, यह तय है।'

भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच में कई टर्निंग पॉइंट आए। टीम इंडिया ने कुछ कैच छोड़े और श्रेयंका पाटिल के आखिरी दो ओवर में 14 और 12 रन खर्च गए। हालांकि, भारतीय कोच ने कहा कि वह किसी खास लम्हे को टर्निंग पॉइंट नहीं बताना चाहते और आखिर में यह सामूहिक प्रयास था। मजूमदार ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम इस अनुभव से सीख लेगी और आने वाले दिनों में नतीजे उनके पक्ष में जाएंगे।

उन्होंने कहा, 'इस समय मैं 14वें या 16वें ओवर की सटीक बात नहीं करना चाहूंगा। यह सामूहिक प्रयास है। हम सब इसमें एक साथ हैं। हमने मैच की शुरुआत में कहा था कि जो भी हो, यह ग्रुप विशेष समूह है। हम एक-दूसरे की परवाह करते हैं। मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में आप पाएंगे कि परिणाम हमारे पक्ष में जा रहे हैं। मैं उन ओवरों या उन छोड़े गए कैच के बारे में बात नहीं करना चाहूंगा। यह खेल में होता है। हम सिर्फ इस अनुभव और निराशा से सीखना चाहते हैं।' भारत ने ग्रुप स्टेज का अंत चार मैचों में चार अंकों के साथ किया।

ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने रविवार को भारत के खिलाफ नौ रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली वह पहली टीम बन गई। वहीं, इस हार ने भारत की राह मुश्किल कर दी है। इस मैच से पहले भारत का नेट रनरेट 0.576 था। अब यह 0.322 ही रह गया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया आठ अंक और 2.223 के नेट रनरेट के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। तीसरे स्थान पर न्यूजीलैंड की टीम है जिनका नेट रनरेट 0.282 है। अगर अपने चौथे मैच में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ जीत मिलती है तो कीवी टीम दूसरे पायदान पर पहुंच जाएगी और सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लेगी। इस स्थिति में भारत को पाकिस्तान की जीत की दुआ करनी होगी।

शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 151 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 142 रन ही बना सकी। भारत को ऑस्ट्रेलिया के नेट रनरेट से आगे निकलने के लिए 10.2 ओवर या उससे पहले लक्ष्य का पीछा करना था। वहीं, हारने पर भारत को यह सुनिश्चित करना था कि उनका स्कोर 139 रन से ज्यादा हो वरना उनका नेट रनरेट न्यूजीलैंड से कम हो सकता था।

 

Advertisement
Next Article